Advertisement
पटना : बीजों के टीकाकरण से उत्पादन में 25 फीसदी तक होगी बढ़ोतरी
फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहा अभियान पटना : खेती में लागत कम करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग बीजों का टीकाकरण कर रहा है. इसको लेकर सूबे के सभी प्रखंडों में अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण से वातावरण की तो सुरक्षा होगी ही पारिस्थितिकी तंत्र को भी संतुलित रखने में […]
फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहा अभियान
पटना : खेती में लागत कम करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग बीजों का टीकाकरण कर रहा है. इसको लेकर सूबे के सभी प्रखंडों में अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण से वातावरण की तो सुरक्षा होगी ही पारिस्थितिकी तंत्र को भी संतुलित रखने में मदद मिलेगी. आधा से एक घंटे में बीजों का टीकाकरण हो जाता है. किसान इसका लाभ भी उठा रहे हैं.
चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में बीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जानकार और कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि टीकाकरण और बीजोपचार का सबसे बड़ा लाभ यह है कि फसल बीज जनित बीमारी से फूलप्रुफ हो जायेगा. उत्पादन 20 से 25 फीसदी तक बढ़ जायेगा. उपचार के बाद बीज स्वस्थ हो जाता है तो उत्पादन अधिक होता है. उत्पादन अधिक होने से लागत कम हो जाता है.
सभी गांवों में जा रही है टीकाकरण वैन
बीजों के टीकाकरण या उपचार के लिए सभा गांवों में टीकाकरण वैन जा रही है. बीजोपचार रसायन एवं जैव कीटनाशकों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. प्रत्येक वाहन पर एक तकनीकी पदाधिकारी तथा चयनित कीटनाशक प्रतिष्ठान के एक प्रतिनिधि बीजोपचार रसायन, जैव कीटनाशक एवं फेरोमेन ट्रैप के साथ रहते हैं.
तकनीकी पदाधिकारी एवं कर्मी किसानों को बीज टीकाकरण करने के संबंध में तकनीकी जानकारी एवं इससे होने वाले लाभों से अवगत करा रहे हैं. इस दौरान किसानों को जागरूक करने के लिए पंपलेट का भी वितरण किया जा रहा है. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि बीजोपचार कराने से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी. इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement