36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : पीपा पुल बंद, लाखों की आबादी मुश्किल में

दानापुर : दियारे की लाइफ लाइन कहे जाने वाला पीपा पुल इस बार की लाइफ अब पूरी हो चुकी है. रविवार को दोपहर से लंगर खोलने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. पुल खुलने के साथ दियारे की सात पंचायतों में बसने वाली लाखों की आबादी […]

दानापुर : दियारे की लाइफ लाइन कहे जाने वाला पीपा पुल इस बार की लाइफ अब पूरी हो चुकी है. रविवार को दोपहर से लंगर खोलने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. पुल खुलने के साथ दियारे की सात पंचायतों में बसने वाली लाखों की आबादी की परेशानी भी बढ़ गयी है.
पुल खुलने से दियारे का शहर से सीधा संपर्क टूट गया. अब दियारावासियों के पास केवल नाव का साधन ही बचा है. दियारावासियों की हर साल की यही नियति है. बरसात के मौसम से पहले पीपा पुल खुलने से दियारा की पुरानी पानापुर, हेतनपुर , कासीमचक , गंगहारा , पतलापुर, मानस व अकिलपुर पंचायतों के विभिन्न गांवों के आवागमन का साधन नाव रह जाता है. किसानों को खाद,बीज , सब्जी लाने ले जाने में नाव का सहारा लेना पड़ता. अधिकतर घाटों में ओवरलोड नावों का परिचालन शुरू हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें