Advertisement
पटना : सीनियर डीसीएम के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज
महिला रेलयात्री के खिलाफ भी सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज पटना : महिला रेलयात्री के लिखित शिकायत पर रविवार को दानापुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि, सीनियर डीसीएम के साथ टिकट चेकिंग कर रहे अतुल कुमार ने भी महिला यात्री […]
महिला रेलयात्री के खिलाफ भी सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
पटना : महिला रेलयात्री के लिखित शिकायत पर रविवार को दानापुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि, सीनियर डीसीएम के साथ टिकट चेकिंग कर रहे अतुल कुमार ने भी महिला यात्री के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मोबाइल छिनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को राज्य रानी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रही एक महिला रेल यात्री ने अपने साथ सीनियर डीसीएम समेत उनके सहयोगियाें पर अभद्रता का आरोप लगाया था.
जीआरपी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि सीनियर डीसीएम के खिलाफ छेड़खानी सहित आईपीसी की चार धाराओं को लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं महिला यात्री के खिलाफ भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुख्यालय डीएसपी को दी गयी जांच की जिम्मेदारी
दोनों पक्षों ने जंक्शन जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है. अब दोनों प्राथमिकी को जांचने की जिम्मेदारी मुख्यालय डीएसपी हरीश शर्मा को दी गयी है. डीएसपी दो-तीन दिनों में केस की सुपरविजन रिपोर्ट रेल एसपी को मुहैया करायेंगे.
इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अब सुपरविजन किया जा रहा है. महिला का आरोप सत्य निकला, तो फिर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.सीनियर डीसीएम पर आईपीसी की धारा 341, 323, 354, 354 (ए) और 504 (34) लगायी गयी है.
महिला आयोग ने भी किया डीसीएम को तलब
पटना. महिला रेल यात्री से अभद्रता करने वाले दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार को राज्य महिला आयोग ने नौ जुलाई को तलब किया है. राज्य महिला आयोग की सदस्य डाॅ उषा विद्यार्थी ने बताया कि महिला यात्री पर टिकट नहीं थी तो सीनियर डीसीएम को कार्रवाई करनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement