19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जितेंद्र बने बामेति के निदेशक, राकेश कृषि पदाधिकारी

पटना : कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ है. बामेति के निदेशक गणेश राम को पीपीएम का निदेशक बनाया गया है. बामेति के नये निदेशक जितेन्द्र प्रसाद होंगे. राकेश रंजन को पटना का नया जिला कृषि पदाधिकारी बनाया गया है. विभाग के कई प्रमंडलों में नये संयुक्त निदेशक भेजे गये हैं […]

पटना : कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ है. बामेति के निदेशक गणेश राम को पीपीएम का निदेशक बनाया गया है. बामेति के नये निदेशक जितेन्द्र प्रसाद होंगे. राकेश रंजन को पटना का नया जिला कृषि पदाधिकारी बनाया गया है. विभाग के कई प्रमंडलों में नये संयुक्त निदेशक भेजे गये हैं . डेढ़ दर्जन जिलों में नये जिला कृषि पदाधिकारियों की तैनाती हुई है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्तर के 189 प्रखंड कृषि अधिकारी को भी नयी जिम्मेवारी मिली है.
उमेश प्रसाद मंडल को पटना का संयुक्त कृषि निदेशक बनाया गया है. सुरेश गुप्ता को पटना के कृषि निदेशालय में और शंकर कुमार चौधरी को भागलपुर, सुनील कुमार पंकज को उद्यान निदेशालय में, अभांशु सी जैन को मगध प्रमंडल, रतन कुमार भगत को मुंगेर प्रमंडल, सुरेन्द्र नाथ को तिरहुत , मृत्युंजय कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का संयुक्त निदेशक बनाया गया है.
धनंजयपति त्रिपाठी को प्रसार का संयुक्त निदेशक और ब्यंकटेश नारायण सिंह को रसायन का संयुक्त निदेशक बनाया गया है।. धर्मवीर पांडेय को पटना प्रमंडलीय कार्यालय में उप निदेशक बनाया गया है. बिजेन्द्र चौधरी को संयुक्त निदेशक सारण, प्रदीप कुमार सिंह को कृषि उद्यान कार्यालय पटना में संयुक्त निदेशक, उमेश कुमार चौधरी को पटना में संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण) और यदुनंदन प्रसाद यादव को छपरा में उप निदेशक बनाया गया है.
संजय कुमार को भागलपुर, रामविलास मिश्र को मधेपुरा, अशोक कुमार को वैशाली, सुनील कुमार को जहानाबाद, अशोक कुमार सिन्हा को गया, कृष्णा नंद चक्रवर्ती को बक्सर, अशोक कुमार राव को सीवान, शैलेश कुमार को बेगूसराय, सुधीर कुमार को मधुबनी, ललिता प्रसाद को कैमूर, अरविंद झा को नवादा, विभु विद्यार्थी को नालंदा और दिनेश प्रसाद सिंह को सहरसा का नया जिला कृषि पदाधिकारी बनाया गया है.
अनिल कुमार यादव को पटना, भरत प्रसाद सिंह को औरंगाबाद, श्याम बिहारी सिंह को कैमूर, रणवीर सिंह को मोतिहारी और शंकर कुमार झा को शिवहर में आत्मा का पीडी, कृष्ण बिहारी को मोतिहारी में, रोवती रमण को जमुई में उप निदेशक और शंभु प्रसाद सिंह को पटना में उप निदेशक (शिक्षा) तथा संजय कुमार को उप निदेशक भूमि संरक्षण बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें