Advertisement
हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बंगला, मैथिली, अरबी विषय में ग्रेजुएशन के लिए होगी काउंसेलिंग पटना : पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. कई सब्जेक्ट में छात्रों की
हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बंगला, मैथिली, अरबी विषय में ग्रेजुएशन के लिए होगी काउंसेलिंग पटना : पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. कई सब्जेक्ट में छात्रों की अधिक रुचि के कारण सीटें तुरंत भर जा रही हैं तो कुछ सब्जेक्ट ऐसे भी हैं जिनमें स्टूडेंट्स एडमिशन भी नहीं ले पाते […]
हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बंगला, मैथिली, अरबी विषय में ग्रेजुएशन के लिए होगी काउंसेलिंग
पटना : पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. कई सब्जेक्ट में छात्रों की अधिक रुचि के कारण सीटें तुरंत भर जा रही हैं तो कुछ सब्जेक्ट ऐसे भी हैं जिनमें स्टूडेंट्स एडमिशन भी नहीं ले पाते हैं. इस वजह से इस बार विभिन्न कॉलेजों स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग करने की योजना बनायी जा रही है, ताकि अगर किसी स्टूडेंट को पसंदीदा विषय में एडमिशन नहीं मिला तो कैरियर के हिसाब से उसे किस विषय को चुनना चाहिए, इसके बारे में बताया जा सके.
मगध महिला कॉलेज में भी होगी काउंसेलिंग : मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो शशि शर्मा ने बताया कि मानविकी संकाय के अधीन आने वाले हिंदी, मैथिली, अरबी, संस्कृत, उर्दू के साथ सामाजिक संकाय के सोशियोलॉजी, सांख्यिकी आदि विषयों में एडमिशन के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया जायेगा. हर विभाग में एडमिशन हो, इस पर ध्यान रखा जायेगा. कई लोग कोर्स को समझ नहीं पाते हैं. जैसे हिंदी काफी अच्छी भाषा है और इस माध्यम से कैरियर भी बनाया जा सकता है. इसके साथ ही संस्कृत और अनेक कोर्स भी महत्वपूर्ण हैं.
जानकारी के मुताबिक मानविकी संकाय के कई सब्जेक्ट में सीटें नहीं भर पाती है. यह आलम बिहार की विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की है. अभी पीयू के मगध महिला कॉलेज में एडमिशन के पहले दिन ही इकोनॉमिक्स और अंग्रेजी में सीटें भर गयी. वहीं पॉलिटिकल साइंस में भी पहले दिन ही 75 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन हो चुका था. पटना कॉलेज का भी करीब-करीब यही हाल है.
यहां भूगोल, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस में पहले ही हर साल सीटें फुल हो जाती है. सेकेंड कट ऑफ में शामिल लोगों को मनपसंद विषय में एडमिशन नहीं मिल पाता है. आर्ट्स के विभिन्न कॉलेजों में सबसे पहले इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिस्ट्री में सीटें फुल हो जाती है.
अब इस माहौल को देखते हुए कॉलेज एडमिशन कराने आने वाले स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग करेगा. कॉलेज में अभी आर्ट्स के स्टूडेंट्स को वैकल्पिक विषय के रूप में भी एक मानविकी विषय लेने को कहा जा रहा है. पटना कॉलेज के रणधीर कुमार बताते हैं कि मानविकी संकाय के कई विषय मसलन हिंदी, उर्दू, संस्कृत आदि विषय उपेक्षित रह जाते हैं. अब स्टूडेंट्स को पहले दौर के काउंसेलिंग में ही उन्हें इन विषय के महत्व को लेकर बताया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement