17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रात नहीं, दोपहर को उड़ेगी जेट की पटना-पुणे फ्लाइट

पटना : शनिवार देर रात 2.45 बजे 108 यात्रियों को लेकर अंतिम बार जेट एयरवेज की देर रात की विमान सेवा उड़ी. रविवार से जेट की पटना पुणे सेवा के समय में बदलाव किया गया है. अब यह रात 2.45 की बजाय दोपहर 2.50 में पटना से पुणे के लिए उड़ेगी और 2.20 घंटे बाद […]

पटना : शनिवार देर रात 2.45 बजे 108 यात्रियों को लेकर अंतिम बार जेट एयरवेज की देर रात की विमान सेवा उड़ी. रविवार से जेट की पटना पुणे सेवा के समय में बदलाव किया गया है. अब यह रात 2.45 की बजाय दोपहर 2.50 में पटना से पुणे के लिए उड़ेगी और 2.20 घंटे बाद शाम 5.10 में वहां पहुंचेगी. विमान कंंपनी ने इसे सप्ताह में छह दिन की बजाय केवल दो दिन मंगलवार और बुधवार को चलाने का फैसला लिया है. ऑपरेशनल वजहों से तीन और चार जुलाई को यह सेवा बंद रहेगी और 10 जुलाई (मंगलवार) से यह सेवा दिन में शुरू होगी.

यात्रियों की कमी की वजह से लेना पड़ा निर्णय :
जेट एयरवेज के स्थानीय अधिकारियों ने पटना पुणे सेवा के समय में बदलाव को पहले से तयशुदा बदलाव कह कर एक रूटीन बदलाव बताया जबकि जानकारों की मानें तो देर रात यात्रियों की कमी की वजह से विमान कंपनी को यह निर्णय लेना पड़ा. विदित हो कि देर रात चलने के कारण इसे केवल 80-90 यात्री ही मिल रहे थे जबकि इस विमान की क्षमता 168 (156 इकोनॉमी क्लास और 12 बिजनेस क्लास) यात्रियों को ढोने की है. इसके कारण यह परिचालन व्यय को पूरा करने लायक राजस्व भी नहीं वसूल पा रही थी. रविवार से पुणे के लिए दिन में स्पाइस जेट की सेवा शुरू होने से यात्रियों की संख्या और भी कम होने और विमान कंपनी का घाटा बढ़ने की आशंका थी. इसे देखते हुए समय में बदलाव किया गया है.
स्पाइस और जेट के बीच मचेगी सस्ती सेवा की होड़ : आगे स्पाइस जेट और जेट एयरवेज में हवाई टिकट को सस्ता कर यात्रियों को लुभाने की होड़ मचने की संभावना है. शनिवार को पटना से पुणे के लिए गोइबिबो की साइट पर 11 जुलाई के लिए जेट एयरवेज की इकोनॉमी क्लास कि टिकट 5206 रुपये में मिल रही थी जबकि स्पाइसजेट की 4919 रुपये में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें