28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंकाघाट स्टेशन से बच्चे की चोरी

जीआरपी ने नहीं दर्ज किया मामला फतुहा : दानापुर रेल मंडल के बंकाघाट रेलवे स्टेशन पर से तीन वर्षीय बच्चे की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते 23 जून की है, लेकिन बंकाघाट रेलवे पोस्ट में बच्चे चोरी कि शिकायत यह कह कर नहीं लिया गया की पहले बच्चे को खोजो […]

जीआरपी ने नहीं दर्ज किया मामला
फतुहा : दानापुर रेल मंडल के बंकाघाट रेलवे स्टेशन पर से तीन वर्षीय बच्चे की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते 23 जून की है, लेकिन बंकाघाट रेलवे पोस्ट में बच्चे चोरी कि शिकायत यह कह कर नहीं लिया गया की पहले बच्चे को खोजो तब मामला लिया जायेगा.
इतना ही नहीं घटनास्थल रेल थाना होने के बावजूद उसे नदी थाना बता कर भगा दिया गया. आलम यह है की घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं हो पाया है, जबकि बच्चे की मां खोज में दर-दर भटक रही है.
जानकारी के अनुसार बीते 23 जून को वैशाली जिला के राघोपुर के मलिकपुर गांव निवासी दीपक दास की पत्नी उषा देवी अपने तीन साल के बेटे राकेश के साथ बिहटा जाने के लिए 23 जून की सुबह बंकाघाट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. बच्चे के द्वारा प्लेटफॉर्म पर शौच कर देने पर वह सफाई करने में लग गयी. इस दौरान चोरों ने बच्चे की चोरी कर ली. काफी खोजबीन के बाद वह अपने परिजनों को सूचना दी.
परिजन स्टेशन पहुंच कर बंकाघाट रेल पोस्ट में जाकर मिले और मदद के लिए गुहार लगायी, लेकिन उन लोगों ने मदद भी नहीं की और मामला नदी थाना बता कर भेज दिया गया. वहीं, नदी थाना रेल पुलिस का मामला बता पुनः बंकाघाट रेलवे स्टेशन भेज दिया, लेकिन रेल पुलिस के द्वारा आज तक न तो इस मामले में कोई मदद की गयी और न ही इस संदर्भ में कोई शिकायत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें