Advertisement
छावनी परिषद सफाई पर प्रति माह 18.20 लाख खर्च करेगी
दानापुर. छावनी परिषद क्षेत्र के सात वार्डों की साफ-सफाई के लिए प्रति माह 18,20,117 रुपये खर्च करेगा. परिषद क्षेत्र के सफाई कार्य का ठेका एक नयी एजेंसी को दी गयी है. गुरुवार को छावनी परिषद के सभागार में परिषद के अध्यक्ष सह सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एके यादव की अध्यक्षता में विशेष बैठक […]
दानापुर. छावनी परिषद क्षेत्र के सात वार्डों की साफ-सफाई के लिए प्रति माह 18,20,117 रुपये खर्च करेगा. परिषद क्षेत्र के सफाई कार्य का ठेका एक नयी एजेंसी को दी गयी है. गुरुवार को छावनी परिषद के सभागार में परिषद के अध्यक्ष सह सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एके यादव की अध्यक्षता में विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बोर्ड की बैठक में जनहित में कई अहम निर्णय लिये गये. उन्होंने बताया कि एक माह के लिए बस , ऑटो आदि सवारी गाड़ियों की ठेकेदारी बढ़ा दी गयी है.
टेंडर प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा किसी भी आपत्ति के लिए क्षेत्र की जनता के बीच प्रचार -प्रसार किया जाये और पंद्रह दिनों का समय दिया जाये ताकि वे अपना दावा आपत्ति कर सकें. बैठक में ललरिनपुई श्रासेल, पार्षद नवल किशोर प्रसाद , आदि मनोनीत सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement