Advertisement
घर में घुस कर महिला के गले से चेन छीनी गर्दन पर गंभीर चोट
पटना. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में गली नंबर 10 में घर में घुसे चोर आधी रात को बरामदें में सो रही महिला मालती देवी के गले से सोने की आधी चेन को काट कर ले भागे. इस दौरान महिला की नींद खुल गयी, चोरों ने चेन को जोर से खींचा जिससे महिला का […]
पटना. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में गली नंबर 10 में घर में घुसे चोर आधी रात को बरामदें में सो रही महिला मालती देवी के गले से सोने की आधी चेन को काट कर ले भागे. इस दौरान महिला की नींद खुल गयी, चोरों ने चेन को जोर से खींचा जिससे महिला का गर्दन छील गया है. गर्दन पर गंभीर चोट आयी है. गर्दन पर चारो तरफ से छिले का निशान है. इस मामले में कंकड़बाग थाने की पुलिस ने सनहा दर्ज किया है, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया है.
दो दिन पहले भी कॉलोनी से हुई थी मोबाइल की चोरी : मालती देवी के पुत्र अभय कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात सब लोग सो रहे थे. उनकी मां मालती देवी बरामद में सो रही थीं. उनके गले में सोने की चेन थी. चोर उनके गले का चेन किसी धारदार हथियार से काट रहे थे. उन्होंने आधी चेन काट ली. इस दौरान मालती देवी की नींद खुल गयी और वह अपने गले की चेन को हाथ से पकड़ लिया. इस बीच चेन खींचने के दौरान महिला का गर्दन छिल गया. चोर आधी चेन लेकर भाग गये. अभय का कहना है कि दो दिन पहले कॉलोनी में मोबाइल की चोरी हुई थी. उन्होंने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई कीमांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement