17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छात्रा से हुई अनबन तो गंगा नदी में किशोर ने लगायी छलांग, डूबा

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर सोमवार की शाम लगभग पांच बजे कोचिंग में पढ़ने आये एक 17 वर्षीय किशोर ने गंगा में छलांग लगा दिया जिससे वो डूब गया है. गंगा तट पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ व […]

पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर सोमवार की शाम लगभग पांच बजे कोचिंग में पढ़ने आये एक 17 वर्षीय किशोर ने गंगा में छलांग लगा दिया जिससे वो डूब गया है.
गंगा तट पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ व गोतखोर को बुला डूबे किशोर के शव की तलाशी करायी, लेकिन तेज बहाव के कारण उसका पता नहीं चल सका.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार सिमली शाखा निवासी दवा कारोबारी मनोज कुमार गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार निजी विद्यालय में नवम वर्ग का छात्र है.
रोज की तरह वह घर से चौक थाना के समीप स्थित कोचिंग में पढ़ने आया था. कोचिंग में पढ़ कर निकलने के बाद वह अपने साथ पढ़ने वाली सहपाठी छात्रा के साथ कंगन घाट की तरफ चला गया. दोनों घाट पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे, इसी दरम्यान छात्रा से किसी बात पर दोनों की अनबन हुई. इसके बाद राहुल ने उफनती गंगा में छलांग लगा दिया.
हालांकि तट पर मौजूद नाविकों ने बचाने की चेष्टा की, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह डूब गया. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा तट से किशोर का बैग व किताब बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में घटना के वक्त राहुल के साथ रही किशोरी से भी पूछताछ होगी.
सूचना पाकर परिजन भी गंगा तट पर पहुंचे. पिता मनोज कुमार ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर में दवा का कारोबार करते हैं. घर आये थे, इसी बीच यह हादसा होने की सूचना मिली. पिता ने बताया कि मां सुनीता देवी को क्या बताये, समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि तीन बहनों में राहुल इकलौता भाई था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें