36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मल्लाह-निषाद व उपजातियां आदिवासी में हों शामिल : मदन

पटना : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मल्लाह-निषाद और उपजातियों को जल्द आदिवासी में शामिल करने और आबादी के अनुपात में आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग की है. इसके लिए वे प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम से मिलेंगे. वे सोमवार को अपने पटना […]

पटना : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मल्लाह-निषाद और उपजातियों को जल्द आदिवासी में शामिल करने और आबादी के अनुपात में आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग की है.
इसके लिए वे प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम से मिलेंगे. वे सोमवार को अपने पटना स्थित आवास पर अयोजित निषाद-मल्लाह समाज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि ऐसी अफवाह थी कि महिला मत्स्यजीवी सहयोग समिति का गठन किया जायेगा.
इसमें अन्य वर्ग की महिलाओं को शामिल किया जायेगा, यह बस अफवाह है. विजय कुमार सहनी ने कहा कि मछली की ढुलाई के लिए निषाद-मल्लाह को भी 90 फीसदी अनुदान दिया जाये. मल्लाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निषाद ने कहा कि हमें शिक्षा के प्रति भी समाज को जागरूक करना होगा. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मल्लाह को आदिवासी में शामिल होने में कोई अड़चन नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें