पटना : डीजीपी केएस द्विवेदी ने कहा है कि नशा करने या इसका व्यापार करनेवालों के खिलाफ बिहार पुलिस न सिर्फ सख्त कार्रवाई करेगी, बल्कि उन्हें जागरूक भी करेगी. नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर के इको पार्क में नुक्कड़ नाटक की शुरुआत डीजीपी कर रहे थे. इस नुक्कड़ नाटक के सभी पात्र बीएमपी के जवान ही थे. इन जवानों ने मादक पदार्थों से होनेवाले नुकसान और नशा करनेवालों के परिवार पर पड़ने वाले असर को अपनी शानदार प्रस्तुति से जीवंत कर दिया.
जवानों ने नशे की गिरफ्त में आये व्यक्ति की धीरे-धीरे होती मौत के साथ मौत की तरफ जाती पूरी जिंदगी की कहानी से आम लोगों को परिचित कराया. विश्व नशामुक्ति दिवस 26 जून के मौके पर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी है, जो एक सप्ताह चलेगा. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार के विरुद्ध यह कार्यक्रम आयोजित की गयी है,
जिसकी शुरुआत रविवार को नुक्कड़ नाटक से हुई. मौके पर डीजीपी ने कहा कि बीएमपी नाटक मंडली आम लोगों के बीच जाकर नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायेगी. नशा का व्यापार करनेवालों को किसी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा. इनके खिलाफ राज्य भर में व्यापक स्तर पर अभियान चल रहा है. जो तस्कर राज्य के बाहर के हैं, उन्हें दबोचने के लिए खासतौर से पहल की जा रही है. मौके पर ईओयू के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार मौजूद थे.