पटना : बिहार सरकार ने गर्मी के चलते पटना के सभी स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियां 26 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी के चलते पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
यह तीसरी बार है जब जिला प्रशासन ने गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ायी हैं. बिहारी की राजधानी पटना में निजी स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद 18 जून से खुलने थे.