27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बदले समय से चलेंगी कई सवारी ट्रेनें, जानें समय सारणी

पटना-गया रेलखंड पर 25 जून से शुरू होना है निर्माण कार्य पटना : पटना-गया रेलखंड पर निर्माण कार्य 25 जून से शुरू किया जाना है. इसको लेकर पटना-गया-पटना के बीच चलने वाली सवारी गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. 25 जून से पटना व गया से चलनेवाली कई सवारी गाड़ियां बदले समय से […]

पटना-गया रेलखंड पर 25 जून से शुरू होना है निर्माण कार्य
पटना : पटना-गया रेलखंड पर निर्माण कार्य 25 जून से शुरू किया जाना है. इसको लेकर पटना-गया-पटना के बीच चलने वाली सवारी गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है.
25 जून से पटना व गया से चलनेवाली कई सवारी गाड़ियां बदले समय से रवाना होगी. पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 63243, 63251, 63257, 63253, 53213 और गया जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 63248, 63256, 63258, 53214 के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही झाझा व पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 63209 के समय में भी बदलाव किया गया है.
पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 63243 सुबह 6:15 के बदले 6:30 बजे, 63251 दोपहर 1:00 बजे के बदले 1:45 बजे, 63257 रात्रि 8:00 बजे के बदले 8:20 बजे, 63253 दोपहर 3:30 के बदले 3:05 बजे अौर 53213 दोपहर 2:00 बजे के बदले 1:00 बजे खुलेगी. वहीं, गया जंक्शन से खुलनेवाली ट्रेन संख्या 63248 सुबह 9:30 बजे के बदले 10:00 बजे, 63256 शाम 4:30 के बदले 5:05 बजे, 63258 शाम 7:00 बजे के बदले शाम 6:15 बजे व 53214 शाम 6:00 बजे के बदले शाम 4:30 बजे खुलेगी. साथ ही झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन संख्या 63209 पटना जंक्शन 3:00 बजे पहुंचती थी, जो अब 2:45 बजे पहुंचेगी.
रेलयात्री सुरक्षा कार्यवाही को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
पटना : पूर्व मध्य रेल (पूमरे) के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने रेल यात्री सुरक्षा के संबंध में किये जाने वाली कार्यवाही को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आरपीएफ को निर्देश दिया है. उन्होंने आरपीएफ को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं पर विशेष चर्चा की. साथ ही संबंधित विभागाध्यक्षों को इस संबंध में तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने के लिए कहा. वे शुक्रवार को यात्री सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में आरपीएफ द्वारा यात्री सुरक्षा को लेकर अपराध नियंत्रण के संबंध में प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की. उन्होंने महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्रस्थान स्टेशन से लेकर गंतव्य स्टेशन तक वातानुकूलित कोच और स्लीपर कोचों में संविदा पर तैनात सफाई कर्मी, बेडरोल कर्मी आदि पर विशेष निगरानी रखने का आरपीएफ को निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें