Advertisement
पटना : ट्रकों की हड़ताल का बाजार पर असर
पटना : ट्रकों की हड़ताल से बाजार पर असर पड़ा है. हड़ताल के कारण दूसरे राज्यों से ट्रकों के कम आने से इसका असर बाजार समिति पर पड़ा है. कच्चे माल की आवक कम हो गई है. सामान लदे ट्रक जहां -तहां खड़े हैं. इससे लोगों के साथ व्यापारियों की परेशानी बढ़ी है. व्यापारी लोकल […]
पटना : ट्रकों की हड़ताल से बाजार पर असर पड़ा है. हड़ताल के कारण दूसरे राज्यों से ट्रकों के कम आने से इसका असर बाजार समिति पर पड़ा है. कच्चे माल की आवक कम हो गई है. सामान लदे ट्रक जहां -तहां खड़े हैं.
इससे लोगों के साथ व्यापारियों की परेशानी बढ़ी है. व्यापारी लोकल माल के भरोसे हो गये हैं.सभी गाड़ियां राज्य के बॉर्डर पर जाकर रुक गयी है. ट्रांसपोर्टर का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी रहेगा. ट्रकों की हड़ताल से दवा मछली,फल-फूल, कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को लादने व उतारने का काम ठप हो गया है.बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, हड़ताल जारी रहेगी. सरकार बेतहाशा तरीके से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है.ट्रकों के सभी पार्ट-पूर्जे की कीमत बढ़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement