28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रोन्नति पाकर 34 आदेशपाल बने लिपिक

डीईओ ऑफिस में बंटा पदस्थापन का पत्र पटना : जिला के राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत इंटर पास 34 आदेशपालों (वर्ग-4) को प्रोन्नति देते हुए लिपिक (वर्ग-3) के पद पर पदस्थापित किया है. इन सभी कर्मियों को गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) पटना के कार्यालय में समारोहपूर्वक पदस्थापना का पत्र दिया गया. डीईओ ज्योति […]

डीईओ ऑफिस में बंटा पदस्थापन का पत्र
पटना : जिला के राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत इंटर पास 34 आदेशपालों (वर्ग-4) को प्रोन्नति देते हुए लिपिक (वर्ग-3) के पद पर पदस्थापित किया है. इन सभी कर्मियों को गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) पटना के कार्यालय में समारोहपूर्वक पदस्थापना का पत्र दिया गया. डीईओ ज्योति कुमार, डीपीओ अशोक कुमार, पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रकिशोर कुमार, सुधीर कुमार व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाकर कुमार ने कर्मियों के बीच पदस्थापना पत्र बांटा. उन्होंने बताया कि सभी प्रोन्नत कर्मियों के लिए 27 जून को संघ कार्यालय के सभागार में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें उन्हें विभागीय नियमावली, वेतन निर्धारण समेत अन्य जानकारी दी जायेगी.
इन्हें मिली प्रोन्नति, पदस्थापना
मनोज कुमार सिंह (उमावि बिहारी विगहा, बाढ़), शैलेश कुमार श्रीवास्तव (महंथ हनुमान शरण उवि राजापुर, मैनपुरा), तपेश्वर वर्मा (दामोदर उवि, रघुनाथपुर), विपिन कुमार (गांधी उवि, डुमरा, मोकामा), गुरुदेव प्रसाद (जगन्नाथन उमावि, बाढ़), केशव चंद्र (उवि अगवानपुर, बाढ़), जितेंद्र कुमार (राधिका देवी उवि दरवे भदौर), देवशंकर राम (पुण्याक विद्या मंदिर उवि, पंडारक), गीता कुमारी (गांधी उवि, खगौल), ललित मोहन (उवि अमहरा), विनोद कुमार श्रीवास्तव (टीपी उवि बिहटा, पटना), शैलेश कुमार (टीपी उवि बिहटा), सुधीर कुमार (नीलकंठ टोला मंगलपाल यादव उवि जीवराखन टोला, मनेर), ठाकुर राज कुमार सिंह (चौधरी राम प्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट कन्या उवि, पंडारक), सुभाष प्रसाद (उवि सिकरिया, पालीगंज), कुमार अमरनाथ (श्री अनुग्रह नारायण सिंह उवि नरौली), राजीव कुमार (उवि मनेर), अजीत कुमार पांडेय (उवि श्रीवरगोपालपुर),चंद्रमणि कुमार (महेश्वरी विद्यापीठ उवि शाहजहांपुर), राधामोहन प्रसाद (इंटर सिंह उवि शेरपुर, मनेर), अखिलेश कुमार (बिहार रक्षा वाहिनी उवि आनंदपुर), संजय कुमार (विश्वनाथ उवि चंढोस), मुकेश कुमार (उवि साई), अनिता वर्मा (उवि नरगदा, दानापुर), विनय कुमार सिंह (नागेश्वरधारी बालिका उवि उलार), अनीता कुमारी (रामगोविंद सिंह उवि, परसा), मृत्युंजय कुमार (उवि सदीसोपुर), राजेश कुमार (महंथ हरिहरदास उवि, गुलमेहियाबाग, पुनाडीह), कौशल कुमार (जगमोहन उवि तिनेरी, मसौढ़ी), राजेश कुमार (रामलखन सिंह यादव उवि, दुल्हिन बाजार), राम पुकार सिंह (धनुषधारी सर्वोच्च उवि मोरियावां, विक्रम), विपिन चंद्र मिश्र (शहीद रामानांद उवि लखना), बद्री नारायण ओझा (प्रोजेक्ट कन्या उवि, पालीगंज).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें