23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित

पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के चुनाव मैदान में उतरे 22 प्रत्याशियों को गुरुवार के दिन अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश रौशन ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. एसडीओ ने बताया कि प्रत्याशियों की मौजूदगी में पांचों हलकों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिया गया है. मतदान 13 […]

पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के चुनाव मैदान में उतरे 22 प्रत्याशियों को गुरुवार के दिन अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश रौशन ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. एसडीओ ने बताया कि प्रत्याशियों की मौजूदगी में पांचों हलकों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिया गया है.

मतदान 13 जुलाई व मतगणना 14 जुलाई को होगी. 26 जून को मतदान केंद्र की घोषणा की जायेगी. बताते चलें कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब के पांच हलकों के लिए प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनाव का दायित्व एसडीओ को सौंपा है. नामांकन पर्चा दाखिल करने के समय चुनाव मैदान में पांचों हलका में उतरे 26 प्रत्याशियों में अब 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. चार प्रत्याशियों ने नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को नाम वापस लिया था.

हलका संख्या एक

संख्या प्रत्याशी चिह्न

1 आशीष कपूर पुल

2 गुरजीत सिंह बैगन

3 तेजेंद्र सिंह ब्रश

4 दर्शन सिंह चिमनी

5 दिनेश सिंह कैमरा

6 महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन मोमबत्तियां

7 रविंद्रपाल सिंह कार

8 राजा सिंह कैरम बोर्ड

9 शेर सिंह गाजर

10. सतनाम सिंह बग्गा नेकटाई

11. सरजिंदर सिंह रोड रोलर

हलका संख्या दो

संख्या प्रत्याशी चिह्न

1. कवलजीत कौर लिफाफा

2. हरवंश सिंह हैंगर

हलका संख्या तीन

1. गुरविंदर सिंह गुड़िया

2. महेंद्र सिंह छाबड़ा चापाकल

3. मनप्रीत सिंह कुर्सी

4. हीरा सिंह बग्गा टॉर्च

उत्तर बिहार सिंह सभा

1. गुरेंद्र पाल सिंह मोटर साइकिल

2. लखबिंदर सिंह नल

3. सरदार इंदर पाल सिंह बल्ब

दक्षिण बिहार सिंह सभा

1. इंद्रजीत सिंह बिजली खंभा

2. शैलेंद्र सिंह पतंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें