23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एम्स में मरीजों व परिजनों को मिलेगा खाना और ठिकाना

आनंद तिवारी पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी मरीजों और उनके परिजनों को सिर छिपाने और खाने-पीने की सुविधा मिलेगी. दरअसल एम्स परिसर में विश्रामालय बनाने का निर्णय लिया गया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाये गये इस प्रस्ताव पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुहर लगा दी है. अस्पताल अधिकारियों के […]

आनंद तिवारी
पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी मरीजों और उनके परिजनों को सिर छिपाने और खाने-पीने की सुविधा मिलेगी. दरअसल एम्स परिसर में विश्रामालय बनाने का निर्णय लिया गया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाये गये इस प्रस्ताव पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुहर लगा दी है.
अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक प्रस्तावित विश्रामालय में प्रतिदिन रात में करीब 100 लोगों के सोने के लिए बेड, 250 लोगों के बैठने को बेंच व रोज सुबह व शाम एक हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जायेगी.
इमरजेंसी वार्ड शुरू होने के बाद अस्पताल प्रशासन विश्रामालय के निर्माण की कवायद शुरू कर देगा. एम्स में खाने-पीने व रहने की सुविधा नि:शुल्क होगी या चार्ज देना होगा, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. अस्पताल प्रशासन की मानें तो एक बैठक कर सभी विभागाध्यक्षों से राय ली जायेगी और उसी आधार पर निर्णय होगा.
भोपाल एम्स में मिलती है यह सुविधा : वर्तमान में भोपाल एम्स में मरीजों को विश्रामालय की सुविधा दी जा रही है. यहां विश्रामालय में मरीजों के नि:शुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गयी है.
प्रस्ताव में इन सुविधाओं का जिक्र
– मरीजों के परिजनों की परेशानी को हल करने की दिशा में खाने व ठहरने जैसी सुविधाएं देने के लिए बनाया गया प्रस्ताव
– विश्रामालय में 100 लोगों के लिए रहेगा बेड
– बेड रात में सोने के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को मिलेंगे
– ठहरने के लिए परिजनों को अस्पताल से मिला कार्ड व आईडी प्रूफ दिखाना होगा
– 250 से अधिक लोगों के बैठने के लिए बेंच व कुर्सियां रहेंगी
– टोकन लेने के लिए देर रात आये लोगों को भी बैठने की व्यवस्था मिलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें