36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दहशत में मरीज, इस बार का डेंगू कहीं डेन-5 तो नहीं, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सामने आ चुके हैं मामले

पटना : इस प्रचंड गर्मी में भी मरीज डेंगू बीमारी की दहशत में हैं. खास तरीके के डेंगू से दो मरीजों के प्रभावित होने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है.जानकारों के मुताबिक प्रदेश में इस साल उभर रहे डेंगू का स्वरूप डेन वायरस-5 के होने की आशंका है. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई […]

पटना : इस प्रचंड गर्मी में भी मरीज डेंगू बीमारी की दहशत में हैं. खास तरीके के डेंगू से दो मरीजों के प्रभावित होने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है.जानकारों के मुताबिक प्रदेश में इस साल उभर रहे डेंगू का स्वरूप डेन वायरस-5 के होने की आशंका है. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में इस स्वरूप की लगातार पुष्टि हो रही है. मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. पटना सहित पूरे बिहार के कई ऐसे लोग हैं जो दिल्ली, चेन्नई व मुंबई में रहते हैं. उनका बिहार आना-जाना होता है. लेकिन पूरे बिहार में अभी तक इसके बदले स्वरूप की जांच नहीं हो रही है. करीब 10 दिन पहले पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी.
इसमें एक मरीज दिल्ली में नौकरी करता है, जिसमें डॉक्टरों ने डेन-5 के लक्षण की आशंका जाहिर की थी. हालांकि मामले की अभी पुष्टि नहीं हुई है. यह ठीक है कि डेन-5 में डेंगू के अन्य स्वरूपों की तुलना में मृत्यु दर कम होती है. फिर भी इसके इलाज की और जांच की व्यवस्था तो होनी ही चाहिए.
चार स्वरूपों की हो चुकी है पहचान
आईजीआईएमएस के डॉ रत्नेश चौधरी ने बताया कि 2004 से लेकर अभी तक डेंगू के चार स्वरूप डेन 1, 2, 3 और 4 के केस मरीजों में आते रहते हैं. इसमें से डेन 2 जानलेवा होता है, डेन 3 भी काफी खतरनाक होता है.
पटना में हर साल इन दोनों डेन के मरीजों की पुष्टि होती है. जिनको प्लेटलेट्स चढ़ाने की नौबत आ जाती है. वहीं इसी साल नये सेरोटाइप डेन-5 की पहचान देश के कुछ बड़े शहरों में की गयी है. हालांकि डेंगू के इस बदले स्वरूप का केस अभी तक पटना में नहीं मिला है. लेकिन खतरे की आशंका तो है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
डेन-5 के लक्षण
गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि डेन-5 में मरीज को काफी थकान महसूस होता है. 10 दिनों से लगातार दर्द और आलस इसके लक्षण हैं. अचानक प्लेटलेट्स काउंट कम होने लगता है. अगर समय पर इलाज नहीं हो तो घातक सिद्ध हो सकता है.
डेंगू के डर से अस्पतालों में भीड़ : गर्मी में दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो जाने के बाद पीएमसीएच, गार्डिनर और आईजीआईएमएस अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. इन अस्पतालों में मरीज डेंगू की जांच करा रहे हैं.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि रोजाना 8 से 10 ऐसे मरीज आते हैं, जो डेंगू बीमारी से आशंकित होते हैं और जांच कराते हैं. पिछले 10 दिन में करीब 50 ऐसे मरीज आये हैं, जिनकी जांच की गयी है. हालांकि किसी भी मरीज में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें