Advertisement
बख्तियारपुर : देश का हर गांव होगा डिजिटल : रविशंकर
बख्तियारपुर/मोकामा : राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्याेगिकी संस्थान नयी दिल्ली द्वारा स्थापित आदर्श कंप्यूटर साक्षरता केंद्र का उद्घाटन प्रखंड के लखनपुरा गांव में गुरुवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की नरेंद्र मोदी की सरकार […]
बख्तियारपुर/मोकामा : राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्याेगिकी संस्थान नयी दिल्ली द्वारा स्थापित आदर्श कंप्यूटर साक्षरता केंद्र का उद्घाटन प्रखंड के लखनपुरा गांव में गुरुवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की नरेंद्र मोदी की सरकार पूरे भारत को डिजिटल बनाने की प्रक्रिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा की बख्तियारपुर के इस गांव में स्थापित यह केंद्र इस बात का परिचायक है की हमारी सरकार स्मार्ट सिटी ही नहीं, बल्कि गांवों को भी स्मार्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा की इस साल के अंत तक जहां सात सौ गांवों को डिजिटल बनाने का लक्ष्य है, वहीं आने वाले दिनों में देश का हर गांव डिजिटल होगा. केंद्रीय मंत्री ने लखनपुरा गांव के इस आदर्श कंप्यूटर साक्षरता केंद्र को कौशल निर्माण के क्षेत्र में मिल का पत्थर बतलाते हुए कहा कि इससे प्रशिक्षित हो आसपास के युवा जीवकोपार्जन के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो सकेंगे.
कार्यक्रम को बाढ़ विधयाक ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, बख्तियारपुर विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के महानिदेशक राजीव शुक्ला व पटना के प्रभारी निदेशक आलोक त्रिपाठी के अलावे भाजपा नेता रामजी प्रसाद, जिलाध्यक्ष सियाराम सिंह, पप्पू सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement