Advertisement
पटना : सीट एलॉटमेंट की दूसरी सूची जारी
क्लैट 2018 : 21 जून तक काउंसेलिंग फीस जमा करें पटना : क्लैट 2018 के तहत देश के 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में नये सत्र में नामांकन के लिए यूजी प्रोग्राम के दूसरे एलॉटमेंट सूची को मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस सूची में जिन छात्रों को सीट एलॉट हुई है, वह 21 जून […]
क्लैट 2018 : 21 जून तक काउंसेलिंग फीस जमा करें
पटना : क्लैट 2018 के तहत देश के 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में नये सत्र में नामांकन के लिए यूजी प्रोग्राम के दूसरे एलॉटमेंट सूची को मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस सूची में जिन छात्रों को सीट एलॉट हुई है, वह 21 जून तक अपनी काउंसेलिंग फीस को जमा कर सकते हैं.
ज्ञात हो कि पहली एलॉटमेंट सूची को 11 जून को जारी किया गया था. क्लैट 2018 के द्वारा देश के 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में यूजी के 2300 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.
दूसरी सूची वालों के पास 21 जून तक मौका : चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के डीन (सोशल साइंसेज) सह एडमिशन कमेटी के संयोजक प्रो एसपी सिंह ने बताया कि पहली व दूसरी एलॉटमेंट सूची में जिन छात्रों के नाम शामिल हैं और वह किसी कारण से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन नहीं लेना चाहते हैं तो वह भी 21 जून तक नामांकन प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं.
अगर छात्र 21 जून से पहले अपने नाम वापस लेंगे तो उनके द्वारा काउंसेलिंग फीस के रूप में जमा 50 हजार रुपये में से दस हजार रुपये काट कर 40 हजार रुपये वापस कर दिये जायेंगे. छात्र अगर 21 जून के बाद नामांकन प्रक्रिया से नाम वापस लेंगे तो उनको रुपये नहीं मिलेंगे. तीसरी और फाइनल सीट एलॉटमेंट की सूची 25 जून को जारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement