एक ही मोहल्ले की थीं चारों छात्राएं
Advertisement
जमशेदपुर से गायब छात्राएं बख्तियारपुर में मिलीं
एक ही मोहल्ले की थीं चारों छात्राएं पटना : जमशेदपुर के मानगो थाने के जवाहर नगर रोड नंबर-10 से रविवार यानी 17 जून की शाम गायब हुईं चारों छात्राएं बख्तियारपुर में मिल गयी हैं. चारों छात्राओं को बख्तियारपुर से पटना लाया गया है. पटना पुलिस ने छात्राआें के मिलने के संबंध में झारखंड पुलिस व […]
पटना : जमशेदपुर के मानगो थाने के जवाहर नगर रोड नंबर-10 से रविवार यानी 17 जून की शाम गायब हुईं चारों छात्राएं बख्तियारपुर में मिल गयी हैं. चारों छात्राओं को बख्तियारपुर से पटना लाया गया है. पटना पुलिस ने छात्राआें के मिलने के संबंध में झारखंड पुलिस व उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. झारखंड पुलिस की टीम उन छात्राओं को लेने के लिए पटना आ रही है. चारों छात्राओं ने पुलिस को यह बताया है कि वे लोग अपनी मर्जी से एक साथ घर से निकल भागी थी. ये सभी छात्राएं बस से जमशेदपुर से बख्तियारपुर चली आयीं. बताया जा रहा है कि रविवार शाम एक ही मोहल्ले की चारों छात्राएं मुस्कान परवीन(16), गुलफ्सां परवीन (13), निगार हुसैन (10) व मनतसा परवीन (10) खेल रही थीं. इसी बीच सभी गायब हो गयीं. इधर छात्राओं के परिजन सोमवार की देर रात महिला थाना पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि छात्राओं को बहला-फुसला कर लाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement