23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज इलाके में सोफा मिस्त्री की गोली मार कर हत्या

परिजनों ने अब तक नहीं जताया किसी पर शक पटना : सुल्तानगंज थाने के खान मिर्जा मिसरी टोला में अपराधियों ने शनिवार की रात 17 साल के युवक बंटी कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि, परिजनों ने […]

परिजनों ने अब तक नहीं जताया किसी पर शक

पटना : सुल्तानगंज थाने के खान मिर्जा मिसरी टोला में अपराधियों ने शनिवार की रात 17 साल के युवक बंटी कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि, परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक नहीं जताया है और न ही घटना के कारणों की जानकारी दी है. बंटी कुमार सोफा आदि बनाने का मिस्त्री है. यह मूल रूप से बाढ़ का रहने वाला है. हालांकि, बंटी व उसका पूरा परिवार खान मिर्जा मिसरी टोला समीप स्थित महुआर लेन में किराये के मकान में रहता है. पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है. अभी तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि ग्रुप में किसी विवाद को लेकर आपस में विवाद हुआ है और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और छानबीन के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
परिजनों ने किया हंगामा
बताया जाता है कि शनिवार की रात बंटी कुमार महुआर लेन स्थित अपने घर की ओर लौट रहा था. इसी बीच घर से कुछ ही दूरी पर खान मिर्जा मिसरी टोला इलाके में कुछ युवकों ने गोली मार दी. घायल बंटी को इलाज के लिए पीएमसीएच में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद पीएमसीएच में परिजनों ने अपराधियों को पकड़ने को लेकर थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें