पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली निवासी सतीश रजक का 17 वर्षीय पुत्र प्रद्युमन शनिवार की शाम गंगा स्नान के क्रम में डूब गया. डूबे किशोर के शव की तलाश की मांग को लेकर मिरचाई गली मोड़ पर परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग तत्काल गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग कर रहे थे, घटना के संबंध में पिता सतीश रजक ने बताया कि शनिवार की शाम मुहल्ला के ही दोस्तों के साथ उनका बेटा गंगा स्नान के लिए मिरचाई घाट पर आया था. स्नान के क्रम में वह तैर रहा था. इसी दरम्यान डूब गया. हालांकि, प्रशासन सुबह में डूबे किशोर के शव की तलाश करना चाह रहा था,
लेकिन परिजन तत्काल शव की तलाश गंगा में कराने की मांग को लेकर मिरचाई गली मोड़ के पास अशोक राजपथ को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग तत्काल घटनास्थल पर गोताखोर को बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि, सड़क जाम कर सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक थाना पुलिस व थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर जाम हटवाया. इसके बाद घटनास्थल पर गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार गोतखोर ने जांच में बताया कि बीच में भंवर बना था. इस कारण यह हादसा हुआ है. परिजनों ने बताया कि प्रद्युमन कार्टन खरीदने व बेचने का काम करता था. मां संगीता देवी हादसे के बाद रो-रोकर हाल बेहाल है.