Advertisement
फतुहा की घटना : आरोपित नहीं मिला तो उसकी बेटी को पुलिस ने पीटा, घायल
पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एनएमसीएच किया रेफर थाना प्रभारी ने कहा, पुलिस छापेेेमारी करने गयी थी. इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई है फतुहा : थाना क्षेत्र के खरफर गांव में पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. फतुहा पुलिस ने अागलगी मामले के एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए […]
पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एनएमसीएच किया रेफर
थाना प्रभारी ने कहा, पुलिस छापेेेमारी करने गयी थी. इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई है
फतुहा : थाना क्षेत्र के खरफर गांव में पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. फतुहा पुलिस ने अागलगी मामले के एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेेेमारी करने गयी थी.
आरोपित के नहीं मिलने पर उसकी 15 वर्षीया पुत्री के साथ पुलिस ने पहले गाली-गलौज की और बाद में उसकी जम कर पिटाई भी की. पुलिस की मारपीट से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एनएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार फतुहा पुलिस की टीम एसआई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की रात थाना क्षेत्र में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेेेमारी में एक दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ गयी थी.
इसी दौरान थाना क्षेत्र के खरफर गांव में अागलगी के आरोपित सुरेंद्र पासवान के घर उसे गिरफ्तार करने गयी थी, लेकिन उसके घर की महिला सदस्यों द्वारा घर का दरवाजा देर से खोलने पर उसकी पुत्रियों को गालियां दी गयीं और उसकी 15 वर्षीय पुत्री मंजुला कुमारी की जम कर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद पुलिस वहां से चली गयी.
हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नंद जी प्रसाद ने बताया कि पुलिस छापेेेमारी करने गयी थी. इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई है. उन्होंने मारपीट की बात से इन्कार किया है. इधर, शुक्रवार की शाम सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार ने खरपर गांव पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने पीड़ित किशोरी मंजुला की बहन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.पूछे जाने पर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया की पूरी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी. जांच में जो भी दोषीपाये जायेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
पुलिस द्वारा किशोरी की पिटाई मामले में भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में पंकज यादव, मुन्ना पंडित, दीना साव, अवधेश यादव ,तनिक रविदास, संतोष राम ने पीड़िता के घर जाकर घटना की जानकारी ली.
प्रखंड माले सचिव शैलेंद्र यादव ने डीएसपी सुनील कुमार से मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, पटना जिला दलित सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप पासवान और नगर लोजपा अध्यक्ष अनिल चंद्रवंंशी ने भी पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement