28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट को मिली एफपीएम प्रोग्राम की स्वीकृति

पटना : चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) को फुल टाइम डॉक्टोरल लेवल रिसर्च प्रोग्राम (फैलोशिप प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) की स्वीकृति मिल गयी है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ वी मुकुंद दास ने गुरुवार को संस्थान में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि देश के चुनिंदा आईआईएम्स में ही इस प्रोग्राम […]

पटना : चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) को फुल टाइम डॉक्टोरल लेवल रिसर्च प्रोग्राम (फैलोशिप प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) की स्वीकृति मिल गयी है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ वी मुकुंद दास ने गुरुवार को संस्थान में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि देश के चुनिंदा आईआईएम्स में ही इस प्रोग्राम की स्वीकृति है. प्रोग्राम की स्वीकृति मिलने के बाद सीआईएमपी देश के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो गया है जहां इस प्रोग्राम की स्टडी होती है. इस मौके पर डॉक्टर प्रसाद सुंदर राजन व प्रो कल्याण प्रसाद अग्रवाल भी उपस्थित थे.
20 सीटों पर होगा नामांकन : डॉ दास ने बताया कि वर्तमान एकेडमिक इयर के तहत इस प्रोग्राम में नामांकन लिया जायेगा. कैट स्कोर हासिल करने वाले छात्र इस प्रोग्राम में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जिनका पर्सनल इंटरव्यू होने के बाद चयन होगा. अभी इस प्रोग्राम के लिए 20 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. फ्लैगशिप प्रोग्राम पीजीडीएम पहले ही एअाईसीटीई से पहले ही अप्रूव्ड है. यह नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन से एक्रिडेटेड तथा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज से रिकॉग्नाइज्ड है. पीजीडीएम कोर्स एमबीए के समतुल्य है. डॉ दास ने कहा कि एफपीएम के लिए प्रस्ताव को पहले सिक्योरिटी एंड एक्सपर्ट कमेटी के पास भेजा गया था. जिसके बाद एआईसीटीई की एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में प्रोग्राम की स्वीकृति मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें