Advertisement
पाटलिपुत्र विवि के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया होगी शुरू, वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन कल से
पाटलिपुत्र विवि के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया होगी शुरू 28 जून तक किये जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. इसे 15 जून से बीडी कॉलेज की वेबसाइट www.bdcollegepatna.com पर ऑनलाइन भरा जा सकता है. […]
पाटलिपुत्र विवि के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया होगी शुरू
28 जून तक किये जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. इसे 15 जून से बीडी कॉलेज की वेबसाइट www.bdcollegepatna.com पर ऑनलाइन भरा जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून होगी.
सात जुलाई को कॉमन एडमिशन टेस्ट होगा. 10 जुलाई को रिजल्ट जारी हो जायेगा और 12 जुलाई को काउंसेलिंग शुरू होगी. यह जानकारी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने दी.
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले वोकेशनल कोर्स के लिए सेंट्रलाइज्ड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगा. टेस्ट के बाद कॉमन मेरिट लिस्ट बनेगी.सभी कॉलेज को मिला कर विभिन्न वोकेशनल कोर्स में करीब पांच हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है.
आज से प्रोस्पेक्टस कर सकते हैं डाउनलोड : बीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार ने कहा कि स्टूडेंट्स आज से वोकेशनल कोर्स के लिए प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. इससे कोर्स और पैटर्न की जानकारी मिल जायेगी. परीक्षा फीस का भुगतान भी आनलाइन क्रेडिट कार्ड, ई-चलान व नेट बैकिंग से किया जा सकता है.
कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स और सीटों की संख्या
एएन कॉलेज
कोर्स सीटें
बीबीएम 120
बीसीए 120
इंवायरमेंट एंड वाटर मैनेज. 40
बायोटेक्नोलॉजी 80
बीएससी आइटी 60
बीलीएस 60
कॉलेज ऑफ कॉमर्स
बायोटेक्नोलॉजी 80
बीजेएमसी 60
बीबीएम 120
बीसीए 120
बीएससी आइटी 120
बीएससी बायो केमिस्ट्री 60
बीलीस 60
बीडी कॉलेज
बीसीए (साइंस) 60
बीसीए (आर्ट्स) 60
बीबीएम 60
टीपीएस कॉलेज
बीसीए 120
बीबीएम 60
बायोटेक्नोलॉजी 30
आरकेडी कॉलेज
बीसीए 60
बीबीएम 60
एडवटाइजिंग सेल
एंज प्रोमोशन मैनेजमेंट 30
ट्रेवल टूरिज्म मैनेजमेंट 30
अरविंद महिला कॉलेज
बीबीए 30
बीसीए 30
बीबीएम 30
जेडी वीमेंस कॉलेज
बीसीए 180
बीबीएम 180
गंगा देवी महिला कॉलेज
बीसीए 40
बीबीए 40
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement