Advertisement
पटना : आग से ट्रक में लदे 300 सिलिंडर में हुआ विस्फोट, एक किलोमीटर दूर जाकर गिरा सिलिंडर का मलबा, हड़कंप
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार दीदारगंज पुलिस चेक पोस्ट के पास स्थित गैस गोदाम परिसर में बाहर खड़ी ट्रक में आग लग गयी. शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे घटी इस घटना के दौरान ट्रक में लदे 300 सिलिंडर एक-एक कर विस्फोट करने लगे. आसपास में रहने वाले लोगों में […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार दीदारगंज पुलिस चेक पोस्ट के पास स्थित गैस गोदाम परिसर में बाहर खड़ी ट्रक में आग लग गयी. शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे घटी इस घटना के दौरान ट्रक में लदे 300 सिलिंडर एक-एक कर विस्फोट करने लगे. आसपास में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.
लोग घरों से बाहर निकल आये. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर एक-एक कर 12 फायर ब्रिगेड की यूनिटें घटनास्थल पर पहुंच गयीं व एनडीआरएफ की टीम के साथ मिल कर आग को बुझाया. गैस गोदाम के प्रबंधक इंदू शेखर मिश्र ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग छह बजे आये दस चक्का वाले ट्रक में 436 सिलिंडर लदे थे, जिनमें लगभग दस बड़े सिलिंडर थे. ट्रक से सिलिंडर उतारने का कार्य चल रहा था. तभी अचानक ट्रक में आग लग गयी.
एक किलोमीटर दूर तक जाकर गिरा सिलिंडर का मलबा
फायरकर्मियों की मानें, तो फटे सिलिंडर का मलबा एक किलोमीटर दूर तक जाकर गिरा है.राहत की बात यह कि इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. गोदाम के मालिक नंद कुमार यादव ने कहा कि घटना में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग इतनी भयावह थी कि दक्षिण तरफ स्थित केमिकल गोदाम भी इसकी चपेट में आ गया, जिस पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement