30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर दूसरे दिन भी प्रदर्शन

पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट व मार्क्सशीट में त्रुटि से परेशान विद्यार्थी व अभिभावकों ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी बुद्ध मार्ग स्थित इंटरमीडिएट काउंसिल (बिहार बोर्ड) कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. काउंसिल के मेन गेट के सामने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं […]

पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट व मार्क्सशीट में त्रुटि से परेशान विद्यार्थी व अभिभावकों ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी बुद्ध मार्ग स्थित इंटरमीडिएट काउंसिल (बिहार बोर्ड) कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. काउंसिल के मेन गेट के सामने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी व मार्क्सशीट तैयार करने में लापरवाही का आरोप लगाया. प्रदर्शन करनेवालों में ऐसे कई विद्यार्थी शामिल थे, जो जेईई मेन तथा इंजीनियरिंग की अन्य प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं. लेकिन इंटर का रिजल्ट खराब हो जाने के कारण इंजीनियरिंग में उनके दाखिले पर ग्रहण लग गया है.

इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों में निर्धारित से अधिक अंक दिये जाने, सादा मार्क्सशीट निर्गत करने समेत अन्य त्रुटियों को लेकर असंतोष था.

स्क्रूटनी के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा के बाद स्थिति सामान्य: करीब एक घंटा विरोध प्रदर्शन के बाद नौ जून से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि की घोषणा की गयी. साथ ही जिन विद्यार्थियों की मार्क्सशीट व अन्य प्रमाण पत्र में त्रुटि है, उनसे आवेदन मांगे गये. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. विद्यार्थियों ने वहीं आवेदन लिख कर कार्यालय में जमा किया. उल्लेखनीय है कि रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर पिछले गुरुवार को विद्यार्थी-अभिभावकों ने काउंसिल कार्यालय में तोड़फोड़ व हंगामा किया था. इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी. स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को सुबह से ही काउंसिल कार्यालय के समक्ष पुलिस बल व वज्र वाहन की तैनाती कर दी गयी थी.
छात्रों की पीड़ा
जेईई मेन में ओपीसी कैटेगरी में उन्होंने 2784वां रैंक हासिल किया है. लेकिन इंटरमीडिएट में फिजिक्स के थ्योरी पेपर में 5 व ऑब्जेक्टिव में 7 अंक मिले हैं. ऐसे में आईआईटी में जाने का सपना टूट चुका है.
– रूपेश कुमार
बोर्ड ने तो
मुझे मेल (पुरुष) से फीमेल (महिला) बना दिया है. रजिस्ट्रेशन स्लिप में लिंग के कॉलम में फीमेल लिखा है. परीक्षा के बाद भी उसके रजिस्ट्रेशन स्लिप में लिंग की गड़बड़ी में सुधार नहीं हो सका है.
– रोहित कुमार
जिस विषय में नहीं दी परीक्षा उस में भी नंबर
अब ऐसे भी विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनके मार्क्सशीट में उस विषय को जोड़ दिया गया है, जिसकी परीक्षा ही उन्होंने नहीं दी. वैशाली जिले के महनार के दो विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड व मार्क्सशीट में उल्लेखित विषय में अंतर है.
बालक उच्च विद्यालय के छात्र सत्यभामा व छात्रा जानवी सिंह विज्ञान संकाय के विद्यार्थी हैं. उन्होंने अनिवार्य विषय के रूप में राष्ट्रभाषा हिंदी, अल्टरनेटिव इंग्लिश व इंग्लिश तथा ऑप्शनल विषय के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथेमेटिक्स रखा था. अतिरिक्त विषय के रूप में कोई विषय नहीं था. बावजूद मार्क्सशीट में मैथेमेटिक्स को अतिरिक्त विषय के स्थान पर रखा गया है. जबकि मैथेमेटिक्स के स्थान पर बायोलॉजी विषय को जोड़ दिया गया है. इस विषय में दोनों को अनुपस्थित लिखा गया है.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
इंटर के रिजल्ट में सामने आ रहीं गलतियों को लेकर
एमएलसी व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि कई ऐसे भी छात्र व छात्राएं हैं, जिन्होंने परीक्षा दी मगर उनको अनुपस्थित कर दिया गया या उनका मार्क्सशीट बिना नंबर के ही निर्गत कर दिया गया है.
श्री पांडेय ने बिहार बोर्ड के उस बयान पर आपत्ति जतायी है जिसमें कहा गया था कि बोर्ड की नियमावली में मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यालय में उपस्थिति को लेकर कोई प्रावधान नहीं है. इस पर उन्होंने अविलंब विमर्श कर नीति निर्धारण करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें