17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के 97 स्टूडेंट्स को मिलेंगे शून्य नंबर, पेपर हुआ रद्द

पटना यूनिवर्सिटी : 19 मई को पटना कॉलेज सेंटर पर जम कर हुआ था कदाचार, फैसले से छात्रों में आक्रोश सेंटर सुपरिटेंडेंट ने की थी पटना कॉलेज के रूम नंबर 17 में कदाचार की शिकायत परीक्षा नियंत्रक प्रो आरके मंडल ने कहा कि पटना कॉलेज के परीक्षा सेंटर रूम नंबर 17 में कदाचार की शिकायत […]

पटना यूनिवर्सिटी : 19 मई को पटना कॉलेज सेंटर पर जम कर हुआ था कदाचार, फैसले से छात्रों में आक्रोश

सेंटर सुपरिटेंडेंट ने की थी पटना कॉलेज के रूम नंबर 17 में कदाचार की शिकायत
परीक्षा नियंत्रक प्रो आरके मंडल ने कहा कि पटना कॉलेज के परीक्षा सेंटर रूम नंबर 17 में कदाचार की शिकायत सेंटर सुपरिटेंडेंट ने की थी. शिकायत के आलोक में एग्जामिनेशन बोर्ड ने यह फैसला लिया है. इससे स्टूडेंट्स को नुकसान नहीं होगा. स्टूडेंट्स प्रमोट हो जायेंगे. हालांकि इससे छात्रों को कुछ सीख भी मिलेगी.
सोचना चाहिए प्रशासन को : पीयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि पीयू प्रशासन ने प्रथम वर्ष के छात्रों के भविष्य के साथ एक भद्दा मजाक किया है. पीयू प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिये जिस तरह से छात्रों को शून्य अंक देने की बात कही है, यह बिल्कुल ही गलत है. प्रशासन को गंभीर होकर सोचना चाहिए तथा सभी छात्रों को उचित अंक मिलना चाहिए. यह आदेश बताता है की पीयू खुद ही परीक्षा लेने में समर्थ नहीं है. यहां शिक्षकों की घोर कमी है.
शिक्षकों की कमी को दूर करने के उपाय की जगह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पीयू को उसी वक्त यह सोचना चाहिए था, जिस वक्त परीक्षा में कदाचार की शिकायत मिली थी.
पीयू में बीए में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आज
पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में बीए में एडमिशन के लिए पीयूसीईटी (पटना यूनिवर्सिटी कॉमन एडमिशन टेस्ट) का आयोजन शनिवार को होगा. यूनिवर्सिटी ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बीए में एडमिशन के लिए होने वाले पीयूसीईटी के लिए छह सेंटर बनाये गये हैं. मगध महिला कॉलेज नोडल सेंटर है. यहां 1300, बीएन कॉलेज में 1000, पटना कॉलेज में 1200, सायंस कॉलेज में 1400, पटना लॉ कॉलेज में 400 और बीडी पब्लिक स्कूल में 1120 परीक्षार्थी शामिल होंगे. टेस्ट 11:30 से 1:30 बजे तक चलेगा. पीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि परीक्षार्थियों को 11 बजे तक रिपोर्ट करनी है. दो घंटे की परीक्षा होगी. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूरी तरह बैन लगाया गया है. किसी परीक्षार्थी को यदि
एडमिट कार्ड नहीं मिला है, तो वे नोडल सेंटर मगध महिला कॉलेज को 10 बजे तक संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें