Advertisement
पटना : एससी-एसटी अधिकारी कर्मचारी संघ ने रामविलास को दी बधाई
पटना : एससी-एसटी अधिकारी कर्मचारी संघ के शिष्टमंडल ने गुरुवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान से मुलाकात कर उन्हें पदोन्नति में आरक्षण देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बधायी दी. इस अवसर पर रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा अपने आंरभ काल से ही एससी-एसटी की लड़ाई लड़ रही है. आगे भी […]
पटना : एससी-एसटी अधिकारी कर्मचारी संघ के शिष्टमंडल ने गुरुवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान से मुलाकात कर उन्हें पदोन्नति में आरक्षण देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बधायी दी. इस अवसर पर रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा अपने आंरभ काल से ही एससी-एसटी की लड़ाई लड़ रही है.
आगे भी इस समुदाय के मुद्दों को लेकर लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी कानून लागू करवाया और आज फिर इस कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अध्यादेश लाने के लिए आग्रह किया है. प्रधानमंत्री ने आग्रह स्वीकार करते हुए अध्यादेश लाने के लिए स्वीकृति दे दी है. उन्होंने शिष्ट मंडल के प्रतिनिधियों से भी कहा है कि भारत सरकार आपकी समस्याओं के लिए चिन्तित है और इसके समाधान के लिए पूरी तरह प्रयासरत है.
इस अवसर पर उनके साथ पार्टी केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद थे. शिष्टमंडल में मुख्य रूप से महासचिव देवेन्द्र रजक, उपाध्यक्ष हरिकेश्वर राम, वीरेन्द्र कुमार, श्याम कुमार, योगेन्द्र राम, सचिव कर्मचारी चयन आयोग, सुरेश पासवान, विशेष साचिव रंजू राही, संयुक्त सचिव अंजु राही सहित काफी संख्या मेंं एससी और एसटी वर्ग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement