पटना: पटना जंकशन पर वाटर सप्लाइ की व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है. बुधवार की शाम से देर रात तक दो चरणों में साढ़े सात घंटे वाटर सप्लाइ ठप रही. वहीं, गुरुवार को सुबह से दोपहर के बीच दो बार में ढाई घंटे तक पानी नसीब नहीं हुआ. सबसे ज्यादा समस्या जन आहार केंद्र में रही. लंबे समय तक वाटर सप्लाइ नहीं होने के कारण जहां भोजन तैयार करने में मुश्किल हुई, वहीं भोजन कर रहे यात्रियों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ा. दो दिनों से पटना जंकशन पर वाटर सप्लाइ की व्यवस्था खराब है.
बुधवार को पूरी तरह से पानी नहीं आने से जन आहार केंद्र में परेशानी हुई थी. शिकायत करने पर आइडब्ल्यू विभाग द्वारा सप्लाइ पाइप का वाल बदला गया और एयर निकाला गया. दोपहर में तो सप्लाइ चालू हो गयी, लेकिन शाम को एक बार फिर मुश्किल खड़ी हो गयी. शाम में 5 बजे से लेकर रात्रि के आठ बजे तक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सप्लाइ नहीं थी. मरम्मत के बाद एक बार फिर सप्लाइ शुरू हुई, तो 10 बजे फिर बंद हो गयी. इस बीच आइडब्ल्यू कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी. इस बार रात के 12.30 बजे सप्लाइ बहाल हुई. पानी सप्लाइ ठप होने से फूड प्लाजा, जन आहार केंद्र और प्लेटफॉर्म के प्याऊ में पानी गायब रहा.
इसी प्रकार गुरुवार की सुबह वाटर सप्लाइ बाधित रही. सुबह 9 बजे सप्लाइ बंद हुई, तो 10 बजे तक गायब रही. एक घंटे के लिए सप्लाइ मिली, तो फिर 12.30 बजे से तक फिर गायब रही. शिकायत एरिया अफसर राजू कुमार के पास पहुंची, तो उन्होंने आइडब्ल्यू कार्यालय में वार्ता कर तत्काल सप्लाइ का आदेश दिया.
जन आहार केंद्र व फूड प्लाजा की वाटर सप्लाइ अलग करने की तैयारी : जन आहार केंद्र व फूड प्लाजा में एक हजार लीटर की टंकी अलग से लगायी गयी है. लेकिन, जन आहार केंद्र की शिकायत है कि उनके यहां अक्सर सप्लाइ गायब हो जाती है, जबकि फूड प्लाजा में सप्लाइ मिलती है. लगातार हो रही समस्या के कारण आइडब्ल्यू विभाग ने गुरुवार को सप्लाइ पाइप मंगवा और दोनों सेंटरों की सप्लाइ अलग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है