Advertisement
डॉक्टरों की आपात बैठक, 48 घंटे में आरोपितों पर कार्रवाई की मांग
पटना :डॉक्टरों के साथ मारपीट करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रहे इस तरह के घटनाक्रम के चलते डॉक्टर डरे हुए हैं. यह कहना है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह का. दरअसल आईएमए ने गांधी मैदान स्थित हाॅल में आपातकालीन बैठक बुलायी गयी है. डॉ […]
पटना :डॉक्टरों के साथ मारपीट करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रहे इस तरह के घटनाक्रम के चलते डॉक्टर डरे हुए हैं. यह कहना है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह का.
दरअसल आईएमए ने गांधी मैदान स्थित हाॅल में आपातकालीन बैठक बुलायी गयी है. डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह और वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में बक्सर, पूर्णिया सदर अस्पताल और पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में हुई मारपीट की घटना पर विस्तार से चर्चा की गयी.
इसमें आईएमए के अध्यक्ष ने बताया कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपितों को पकड़ कर कार्रवाई नहीं हुई ,तो आंदोलन किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि तुरंत आरोपपत्र दायर कर ट्रायल किया जाये, ताकि कार्रवाई हो सके. मौके पर कैप्टन डॉ वीएस सिंह, डॉ रमण कुमार वर्मा, डॉ बसंत सिंह, डॉ हरिहर दीक्षित आदि कई आईएमए के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement