Advertisement
बिहार बार काउंसिल चुनाव में प्रेमनाथ ओझा को मिली जीत
पटना : बिहार बार काउंसिल के 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिये 27 मार्च को हुए चुनाव में भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमनाथ ओझा ने बुधवार को जीत के लिए निर्धारित मतों का कोटा पूरा कर अपनी जीत दर्ज करा दी. वे इस चुनाव में अपना कोटा पूरा करने वाले दूसरे अधिवक्ता उम्मीदवार हैं. वे […]
पटना : बिहार बार काउंसिल के 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिये 27 मार्च को हुए चुनाव में भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमनाथ ओझा ने बुधवार को जीत के लिए निर्धारित मतों का कोटा पूरा कर अपनी जीत दर्ज करा दी. वे इस चुनाव में अपना कोटा पूरा करने वाले दूसरे अधिवक्ता उम्मीदवार हैं.
वे बिहार बार काउंसिल के निवर्तमान सदस्य हैं. इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने अपना कोटा 10 मई को पूरा कर जीत दर्ज करा दी थी. 27 मार्च को संपन्न इस चुनाव के बाद 19 अप्रैल से मतगणना का कार्य लगातार जारी है.
तीसरे स्थान पर पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह हैं, चौथे स्थान पर वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, पांचवें नंबर पर मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सचिदानंद सिंह, छठे नंबर पर पटना हाईकोर्ट के शशि एस किशोर के साथ ही मोतिहारी के राजीव कुमार द्विवेदी, पटना सिविल कोर्ट के जी प्रकाश सिंह, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा, सीतामढ़ी के अरुण कुमार सिंह, आरा के अधिवक्ता सुदामा राय, पूर्णिया के राजीव शरण, हाईकोर्ट के प्रेम कुमार झा, रंजन झा समेत कई अधिवक्ता जीत के लिए बढ़त बनाये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement