Advertisement
जबरन ख्रिलाया जहर, मां-बेटी की मौत, बेटे की स्थिति गंभीर, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार
दुल्हिनबाजार : बुधवार को स्थानीय थाने में दहेज के लिए ससुरालवालों के खिलाफ विवाहिता को एक बेटे व एक बेटी संग जहर खिलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार विवाहिता व बेटी की मौत हो गयी है. वहीं बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुल्हिनबाजार थाने में प्राथमिकी करने आया पालीगंज […]
दुल्हिनबाजार : बुधवार को स्थानीय थाने में दहेज के लिए ससुरालवालों के खिलाफ विवाहिता को एक बेटे व एक बेटी संग जहर खिलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार विवाहिता व बेटी की मौत हो गयी है. वहीं बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दुल्हिनबाजार थाने में प्राथमिकी करने आया पालीगंज के इजरता गांव निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि सात वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी गायत्री देवी की शादी दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के रिखई टोला गांव निवासी लालबिहारी यादव के बेटे बबन यादव के साथ की थी. वह ससुराल में अपनी छह वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी व चार वर्षीय पुत्र अमरनाथ कुमार के साथ रह रही थी. जहां ससुराल वाले उससे हमेशा दहेज की मांग किया करते थे.
उन्होंने बताया कि देर शाम मंगलवार को उसे गुप्त सूचना मिली की गायत्री देवी व उसकी पुत्री व पुत्र को ससुरालवालों ने जहर खिला दिया है, जिससे गायत्री देवी व अंजनी कुमारी की मौत हो गयी व चार वर्षीय अमरनाथ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, अमरनाथ का इलाज कहीं गुप्त रूप से कराया जा रहा है, जबकि मृतक गायत्री देवी व अंजनी कुमारी के शव गायब दिये गये हैं.
सूचना पाकर सुरेंद्र यादव अपने पुत्र धनंजय कुमार के साथ रिखई टोला गांव पहुंचा. जहां देखा कि घर के सभी सदस्य गायब हैं व घर की मुख्य दरवाजे पर ताला लगा है. यह देख सुरेंद्र यादव अपने पुत्र धनंजय कुमार के साथ दुल्हिनबाजार थाने पहुंचा व ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं, दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि मृतका के पिता सुरेंद्र यादव ने थाने में पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए जहर खिलाकर विवाहिता व उसकी बेटी की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement