Advertisement
फतुहा : जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे पूर्व नगर उपाध्यक्ष
फतुहा : बीते रविवार की रात समसपुर मुहल्ले के त्रिवेणी घाट स्थित फतुहा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह के दालान पर नकाबपोश बदमाशों ने करीब एक बजे रात्रि को अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस घटना में छत पर सो रहे पूर्व नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह बाल-बाल बच गये. बदमाशों ने दालान के […]
फतुहा : बीते रविवार की रात समसपुर मुहल्ले के त्रिवेणी घाट स्थित फतुहा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह के दालान पर नकाबपोश बदमाशों ने करीब एक बजे रात्रि को अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी.
इस घटना में छत पर सो रहे पूर्व नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह बाल-बाल बच गये. बदमाशों ने दालान के दिवाल पर बने तस्वीर, दीवाल, खिड़की, दरवाजे तथा छत पर लगभग बीस राउंड गोलियां चलायी. सूचना पाते ही नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश नाव के द्वारा गंगा पार कर भागने में सफल हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखे तथा तीन गोली की खोली बरामद की है.
इस संदर्भ में अमर सिंह ने सोमवार की सुबह नदी थाने में ग्यारह लोगों को नामजद करते हुए दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि इस घटना से तीन चार दिन पहले गांव में शराब बेचने से मना करने पर बदमाशों ने उनके घर पर आकर गोली से उड़ा देने की धमकी दी थी. उनके अनुसार सभी बदमाश हथियार से लैस थे और नाव से त्रिवेणी घाट पर उतरकर जान लेने की नीयत से दालान पर अचानक हमला बोल दिया.
इस घटना के पीछे एक कारण बीते शनिवार की रात्रि दुष्कर्म से पीड़ित युवती के परिवार को सहायता करना भी माना जा रहा है. थानाप्रभारी नागेंद्र पाल ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों में कुछ की पहचान कर ली गयी है.
जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं नामजद आरोपित के परिजनों ने कहा कि हम गरीबों को जान बूझ कर फंसाया जा रहा है. इस गोलीकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement