Advertisement
बिहार बोर्ड गेट पर छात्रों से सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) में सोमवार की सुबह कुछ छात्र व सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार छात्र कुछ काम बता कर बोर्ड कार्यालय में जाना चाह रहे थे. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका. बावजूद छात्र कार्यालय में जाने को कह रहे थे. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) में सोमवार की सुबह कुछ छात्र व सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार छात्र कुछ काम बता कर बोर्ड कार्यालय में जाना चाह रहे थे. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका.
बावजूद छात्र कार्यालय में जाने को कह रहे थे. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की. सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि छात्र जबरन कार्यालय परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इन दिनों कार्यालय में इंटरमीडिएट के टॉपर्स का इंटरव्यू चल रहा है. इस कारण किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है.
इसे ध्यान में रखते हुए छात्रों को अंदर जाने से रोका गया. बावजूद वे नहीं मान रहे थे. इस कारण उन्हें गेट के पास से हटाया गया. सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट किये जाने से इन्कार किया. घटना की जानकारी न तो बोर्ड प्रशासन को है और न ही स्थानीय थाना को. दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो सुरक्षाकर्मियों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गयी.
उसके बाद छात्र वहां से चले गये. हालांकि मोबाइल फोन से संपर्क कर पूछने पर बोर्ड के अधिकारियों ने इस तरह की किसी घटना से इन्कार किया है. उन्होंने कहा कि इन दिनों बोर्ड में कोई ऐसा कार्य भी नहीं चल रहा है, जिस वजह से छात्र कार्यालय आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement