23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विश्वविद्यालयों में होगी 8500 से अधिक असि. प्रोफेसरों की बहाली

विवि सेवा आयाेग नये साल से पहले शुरू कर देगा काम पटना : सरकार उच्च शिक्षा में शिक्षकों की कमी को जल्दी दूर करने जा रही है. विश्वविद्यालय सेवा आयोग 8500 से अधिक असिस्टेेंट प्रोफेसरों की भर्ती करेगा. वर्तमान में सहायक प्रोफेसरों के पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग बहाली की कर रहा है. करीब […]

विवि सेवा आयाेग नये साल से पहले शुरू कर देगा काम
पटना : सरकार उच्च शिक्षा में शिक्षकों की कमी को जल्दी दूर करने जा रही है. विश्वविद्यालय सेवा आयोग 8500 से अधिक असिस्टेेंट प्रोफेसरों की भर्ती करेगा. वर्तमान में सहायक प्रोफेसरों के पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग बहाली की कर रहा है. करीब 3400 पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
उच्च शिक्षा में शिक्षकों आदि की नियुक्ति के लिये सरकार ने विश्वविद्यालय सेवा आयाेग का गठन किया है. विवि सेवा आयोग अगस्त के बाद और 2019 से पहले असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर देगा.
ऐसी है िववि सेवा आयोग की संरचना
विश्वविद्यालय सेवा आयोग में अध्यक्ष सहित सात सदस्य होंगे. अध्यक्ष प्रदेश के मुख्य सचिव या केंद्र सरकार में सचिव स्तर के व्यक्ति होंगे. कुलपति अथवा शिक्षाविद भी पात्र होंगे. आयोग के सभी सदस्यों का कार्यकाल तीन साल का होगा. अध्यक्ष 72 वर्ष व सदस्य 70 वर्ष की आयु तक सेवा दे सकेंगे. सचिव के पद पर राज्य में संयुक्त सचिव स्तर के पदाधिकारी की पूर्णकालिक तैनाती होगी.
उच्च शिक्षा में शिक्षकों की स्थिति
राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 13 हजार 564 पदों में से 7485 पद रिक्त हैं. बीपीएससी को 3364 पदों पर नियुक्ति करनी है, लेकिन अभी आधे ही भरे गये हैं. नये विवि पाटलिपुत्र, मुंगेर व पूर्णिया के लिये भी शिक्षकों की बहाली होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें