28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कभी भी हड़ताल पर जा सकते हैं सचिवालय कर्मी, कैडर पुनर्गठन की कर रहे मांग

पटना : बिहार सचिवालय सेवा संघ के तहत सभी सचिवालय सहायक समेत अन्य सचिवालय सेवा के कर्मी कभी भी हड़ताल पर जा सकते हैं. ये कर्मी अपने कैडर के पुनर्गठन की मांग पूरी नहीं होने के कारण सरकार से खफा हैं. इस मामले को लेकर सचिवालय सेवा संघ पहले भी कई बार मुख्यमंत्री से लेकर […]

पटना : बिहार सचिवालय सेवा संघ के तहत सभी सचिवालय सहायक समेत अन्य सचिवालय सेवा के कर्मी कभी भी हड़ताल पर जा सकते हैं. ये कर्मी अपने कैडर के पुनर्गठन की मांग पूरी नहीं होने के कारण सरकार से खफा हैं.
इस मामले को लेकर सचिवालय सेवा संघ पहले भी कई बार मुख्यमंत्री से लेकर अन्य सभी अधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी मांगों को रख चुका है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई पहल नहीं हुई है. इससे पहले संघ की तरफ से सरकार को मई तक उनकी मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम तक दिया गया था
इसमें मांग पूरी नहीं होने पर मई के अंत तक हड़ताल पर जाने की बात कही गयी थी, लेकिन उच्च स्तर पर पहल के बाद यह मामला टल गया. संघ का कहना है कि आश्वासन के बाद अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं होने से इस बार हड़ताल होकर ही रहेगी. हाल में नये मुख्य सचिव दीपक कुमार और विकास आयुक्त शशि शेखर शर्मा से मुलाकात कर संघ ने अपनी पुरानी मांगें रखी हैं.
इनकी सेवा का पुनर्गठन करने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन हुआ है, लेकिन सात-आठ विकास आयुक्त बदलने के बाद भी इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है. इससे यह मामला अब तक अटका हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव से दर्जनों बार मुलाकात करने के बाद भी कोई पहल शुरू नहीं हुई है.
इस वजह से अब सभी सचिवालय कर्मी आंदोलन और हड़ताल करने की तैयारी में जुट गये हैं. संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह का कहना है कि जून महीने में अगर उनके मामले में कोई पहल नहीं की गयी, तो हड़ताल तय है. हाल में इस मामले को लेकर संघ की कई बैठकें भी हो चुकी हैं. सभी स्तर पर रणनीति तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें