अधिकारियों की शह पर कॉलोनी में अवैध खटाल चलाने का आरोप
Advertisement
रेलवे कॉलोनी में अवैध खटाल से चल रहा दूध का कारोबार
अधिकारियों की शह पर कॉलोनी में अवैध खटाल चलाने का आरोप पटना : शहर के चिरैयाटांड़ पुल स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी इन दिनों दूध के खटाल से काफी परेशान हैं. यह खटाल पूरी तरह से अवैध है. यह पिछले कुछ माह से संचालित हो रहा है. कॉलोनी के वासियों ने इसको […]
पटना : शहर के चिरैयाटांड़ पुल स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी इन दिनों दूध के खटाल से काफी परेशान हैं. यह खटाल पूरी तरह से अवैध है. यह पिछले कुछ माह से संचालित हो रहा है. कॉलोनी के वासियों ने इसको लेकर कई जिम्मेदार अधिकारियों से कार्रवाई के तौर पर इसे हटाने की मांग की लेकिन आज तक खटाल नहीं हट पाया. न्यू रेलवे कॉलोनी में तीन हजार से अधिक लोग रहते हैं. खटाल की वजह से फैली गंदगी के चलते कई लोगों के बीमार होने की शिकायत भी सामने आयी है. ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने तुरंत खटाल हटाने की मांग रेलवे दानापुर से की है.
कुछ अधिकारियों के घर जा रहा दूध :
ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन पटना के शाखा मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि खटाल पूरी तरह से अवैध है. इससे यहां अपराधी तत्व के लोग आ रहे हैं. कॉलोनी में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं. यूनियन की मानें तो खटाल चलाने के पीछे रेलवे के ही कुछ अधिकारी इनको शह दे रहे हैं. बदले में कुछ अधिकारियों के घर दूध जाता है. सुनील सिंह ने कहा कि अगर समय रहते खटाल नहीं हटाया गया, तो कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement