मोकामा : बख्तियारपुर के रानीसराय में छात्र नेता चंद्रप्रकाश के आवास से दो देशी राइफलें और तीन कारतूस जब्त किये गये. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर गठित टीम ने शुक्रवार की देर रात कार्रवाई की. महमदपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी छात्र नेता के घर पर टिके थे. पुलिस ने मौके पर छात्र नेता चंद्रप्रकाश के साथ दो अन्य अपराधियों कलपु राय और भागवत प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर युधीर यादव और रामउदेश यादव के बीच गोलीबारी हुई. इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच 28 मई को गोलीबारी की घटना हुई थी.
इसे जिला पुलिस ने गंभीरता से लेकर अपराधियों को दबोचने की रणनीति बनायी. वहीं, ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में बाढ़ डीएसपी, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी शुरू की. इस बीच गुप्त सूचना मिली कि अपराधी हथियार के साथ किसी नेता के घर पर छिपे हुए हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार के साथ तीन को धर दबोचा, जबकि अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.