पटना सिटी : शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन जल्ला के सोनावां पंचायत में किया गया. जहां किसान मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना सदर प्रमुख अमरजीत सिंह ने की. आयोजन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शकील अहमद, शशि भूषण प्रसाद, विनोद कुमार, रश्मिलता आदि ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. आयोजन में देव बाबू सिंह, संजय सिंह यादव, महेश कुमार , संतोष कुमार आदि शामिल थे .
Advertisement
किसान चौपाल में जैविक खेती के िमले टिप्स
पटना सिटी : शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन जल्ला के सोनावां पंचायत में किया गया. जहां किसान मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना सदर प्रमुख अमरजीत सिंह ने की. आयोजन […]
फतुहा. शनिवार को मोहिउद्दीनपुर पंचायत के नरमा गांव में आत्मा की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में आये हुए किसानों को खरीफ फसल की बोआई और प्रतिरोपण के आधुनिक तरीके से परिचय कराया गया. इसके बाद धान फसल के अलावे अन्य फसलों की भी पैदावार करने की तरीके बताये गये. मौके पर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार, उपमुखिया अमरेंद्र कुमार, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि मौजूद थे.
दनियावां. प्रखंड के बांकीपुर गांव में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक सुरेंद्र प्रसाद और किसान सलाहकार ने किसानों को आमदनी दोगुना करने के साथ साथ उन्न्त कृषि करने के गुर सिखाये. श्री विधि से भी खेती करने पर बल दिया गया.
इस मौके पर किसान सलाहकार राजेश कुमार,प्रवीण कुमार अनिल सिंह, गोपाल प्रसाद, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement