पटना : भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित आईटी व सोशल मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत संकल्प के अंतर्गत आज देश में 120 करोड़ आधार, 121 करोड़ मोबाइल फोन और 31 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते हैं. भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर का उपयोग करें और हर जिले में कम-से-कम एक हजार वाट्सएप ग्रुप बनाये तथा अगले महीने कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में शिविर लगा कर नौजवानों से ज्यादा-से-ज्यादा ‘नमो एप’ डाउनलोड कराएं.
उन्होंने कहा कि केंद्र की 437 योजनाओं का भुगतान डीबीटी के जरिये हो रहा है जिससे भ्रष्टाचार पर रोक और कामकाज में पारदर्शिता आयी है. डिजिटल लेनदेन की वजह से 2.75 करोड़ डुप्लीकेट राशन कार्ड तथा 3.85 करोड़ एलपीजी के कनेक्शन रद्द किये गये हैं. फर्जीवाड़ा रुकने से 83 हजार करोड़ की बचत हुई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी राज्य सरकारों के साथ ‘प्रगति योजना’ के अंतर्गत 25 से ज्यादा वीडियो काॅफ्रेंसिंग कर वर्षों से अटकी 10.50 लाख करोड़ की 227 योजनाओं का काम शुरू कराया है, अनेक एप के जरिये डिजिटल लेन-देन का प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संगठन महामंत्री नागेंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, महाराष्ट्र प्रभारी अतुल कुमार तथा सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक मनीष पांडेय ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के महत्व के बारे में बताया.