Advertisement
हड़ताल खत्म, आज से पूर्वी पटना के लिए चलेंगे ऑटो
परिचालन होगा सामान्य, मिलेगी राहत पटना : गुरुवार को पूर्वी पटना के ऑटो चालकों ने देर शाम अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की और शुक्रवार से परिचालन सामान्य होने की बात कही. ऑटो चालकों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जिसमें रंजीत कुमार, नवीन मिश्रा आदि यूनियन नेता शामिल थे, पटना नगर निगम के राजस्व पदाधिकारी रामबाबू […]
परिचालन होगा सामान्य, मिलेगी राहत
पटना : गुरुवार को पूर्वी पटना के ऑटो चालकों ने देर शाम अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की और शुक्रवार से परिचालन सामान्य होने की बात कही. ऑटो चालकों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जिसमें रंजीत कुमार, नवीन मिश्रा आदि यूनियन नेता शामिल थे,
पटना नगर निगम के राजस्व पदाधिकारी रामबाबू से मुलाकत कर कंकड़बाग टेंपु स्टैंड में कुमार अभिषेक द्वारा निगम की पर्ची पर अवैध वसूली का मामला उठाते हुए निलामी का ब्योरा मांगा जो प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाया गया. राजस्व अधिकारी ने स्वीकार किया कि ठेकेदार के पास टेंपु स्टैंड नीलामी का फरमान नहीं है. फरमान में हेरफेर कर टेंपो स्टैंड को भी दर्शाया गया है, जो गलत है. इस आशय का संशोधनपत्र भी नगर निगम के द्वारा जारी किया गया. ऑटो यूनियन के नेताओं ने कंकड़बाग थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध बतायी.
परेशान रहे लोग
पटना . कंकड़बाग से अगमकुआं तक के लोग गुरुवार को पूर्वी क्षेत्र के ऑटो हड़ताल से परेशान रहे. बुधवार को कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में ठेकेदार और ऑटो चालकों के बीच भिड़ंत के बाद से ऑटो चालक हड़ताल पर हैं, जो गुरुवार को भी जारी रहा. पश्चिमी, उत्तरी या दक्षिणी पटना में रहने वाले लोग पटना जंक्शन तक तो पहुंच जा रहे थे, लेकिन ऑटो हड़ताल की वजह से उससे आगे पूर्वी पटना में जाने में पसीने छूट जा रहे थे.
इधर, रिक्शा वालों की पौ बारह रही और उन्होंने स्थिति का फायदा उठाते हुए 150 से 250 रुपये तक किराया के रूप में वसूला. कंकड़बाग और नाला रोड के यात्रियों से वे 150 से 200 रुपया के बीच जबकि कुम्हरार और अगमकुआं जाने वालों से 200 से 250 रुपया तक किराया वसूल रहे थे. कई लोगों ने पैदल आना-जाना ही अधिक बेहतर माना और कुम्हरार, नाला रोड और कंकड़बाग से पैदल ही आते-जाते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement