Advertisement
डॉक्टर व नर्स बने बच्ची के तीमारदार
एनएमसीएच में नया नहीं है बच्ची को छोड़ने का मामला पटना सिटी : मां ने ममता को शर्मशार करते हुए करते हुए जिगर के टुकड़े को भले अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गयी, लेकिन अस्पताल के नर्स व डॉक्टर बच्ची पर ममता उकेरते हुए तीमारदार बन सेवा कर रहे हैं. अस्पताज के बेड पर […]
एनएमसीएच में नया नहीं है बच्ची को छोड़ने का मामला
पटना सिटी : मां ने ममता को शर्मशार करते हुए करते हुए जिगर के टुकड़े को भले अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गयी, लेकिन अस्पताल के नर्स व डॉक्टर बच्ची पर ममता उकेरते हुए तीमारदार बन सेवा कर रहे हैं. अस्पताज के बेड पर बेसुध पड़ी बच्ची को ऑक्सीजन लगाया गया है.
जूनियर व सीनियर डॉक्टर स्लाइन चढ़ाने व इंजेक्शन लगाने का कार्य अपनी देखरेख में नर्स से करा रहे हैं. विभाग की इरमजेंसी में डॉ अनिल कुमार की यूनिट में भर्ती बच्ची का उपचार चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की स्थिति पहले से बेहतर है. यहां से इलाज होने के बाद कुपोषण की शिकार बच्ची को कुपोषण केंद्र में उपचार कराने पर विचार कर रहे हैं.
अस्पताल में मां-बाप की ओर से बच्ची को छोड़ कर भागने का यह मामला नया नहीं है. इससे पहले भी 24 नवंबर, 2017 में नवजात बच्ची को छोड़ कर युवती फरार हो गयी थी. अस्पताल के कर्मियों की मानें तो वर्ष 2015 में भी तुलसी मंडी के पास ठंड के मौसम में एक नवजात बच्चे को झोला में डाल कर छोड़ दिया गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement