Advertisement
आईजीआईएमएस में कैग की टीम, सात घंटे हुई पूछताछ, कई जवाबों से टीम संतुष्ट नहीं
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस में दूसरे दिन भी कैग की टीम पहुंच गयी और वहां के जिम्मेदार अधिकारियों से सात घंटे पूछताछ की. वित्तीय अनियमितता को लेकर पहुंची कैग टीम का नेतृत्व उमेश कुमार ने किया. उन्होंने आईजीआईएमएस के चीफ अकाउंटेंट अधिकारी से जूनियर क्लर्क को मनमाना वेतन बढ़ाने और मशीन की […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस में दूसरे दिन भी कैग की टीम पहुंच गयी और वहां के जिम्मेदार अधिकारियों से सात घंटे पूछताछ की.
वित्तीय अनियमितता को लेकर पहुंची कैग टीम का नेतृत्व उमेश कुमार ने किया. उन्होंने आईजीआईएमएस के चीफ अकाउंटेंट अधिकारी से जूनियर क्लर्क को मनमाना वेतन बढ़ाने और मशीन की खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी ली. करीब सात घंटे तक कैग की टीम अस्पताल परिसर में डटी रही और पूरी जानकारी का लिखित में ब्योरा मांगा. सूत्रों की मानें तो अकाउंट ऑफिस की ओर से बहुत सारी जानकारी से टीम संतुष्ट नहीं हुई, इसको लेकर टीम के सदस्य फिर से ऑडिट करने को लेकर आ जायेंगे.
इधर अस्पताल के अधिकारियों की मानें, तो टीम के सदस्य को वेतन बढ़ाने, मशीन व फर्नीचर आदि सामग्रियों की खरीदारी आदि की रिपोर्ट लगभग प्रस्तुत करा दी, वहीं कैग की टीम ने सात जून तक का समय दिया है. अगर जवाब में कैग विभाग को संतुष्ट नहीं किया गया, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय है.
उल्लेखनीय है कि आईजीआईएमएस में 18 क्लर्क के पद पर काम कर रहे कर्मचारियों के मनमाने व गलत तरीके से वेतन बढ़ाये जाने को लेकर महालेखा परीक्षक को शिकायत की गयी थी. इस शिकायत के बाद कैग ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, लेकिन जवाब नहीं मिला.
इसके बाद कैग ने फिर से रिमाइंडर भेजा और जल्द से जल्द तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा. बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से जवाब नहीं मिल तो वह कैग की टीम अस्पताल पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement