Advertisement
पटना : पूर्व विधायक शकुनी चौधरी का सरेंडर, जमानत पर रिहा
पटना : भाजपा नेता नरेंद्र मोदी (मौजूदा प्रधानमंत्री) के खिलाफ चुनावी भाषण में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में पूर्व विधायक शकुनी चौधरी ने बुधवार को एमपी एमएलए की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया. साथ ही उनकी ओर से जमानत के लिए प्रार्थना की गयी, जिसे विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने स्वीकार […]
पटना : भाजपा नेता नरेंद्र मोदी (मौजूदा प्रधानमंत्री) के खिलाफ चुनावी भाषण में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में पूर्व विधायक शकुनी चौधरी ने बुधवार को एमपी एमएलए की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया.
साथ ही उनकी ओर से जमानत के लिए प्रार्थना की गयी, जिसे विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने स्वीकार करते हुए 10-10 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. गौरतलब है कि विगत 22 मई, 2018 को विशेष अदालत ने नाथ नगर थाना कांड संख्या 90/ 2014 स्पेशल केस संख्या 69/ 2018 के नामजद अभियुक्त व पूर्व विधायक शकुनी चौधरी के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया था.
पाॅक्सो एक्ट का अभियुक्त बरी : बुधवार को पाॅक्सो की विशेष अदालत के विशेष जज आरएन त्रिपाठी ने अभियुक्त मंटू कुमार के खिलाफ लगे आरोप साबित नहीं होने के मद्देनजर बरी कर दिया.
मामले के सूचक सोहन राय द्वारा विगत 11 जून, 2015 को मनेर के थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर सूचित किया था कि मंटू कुमार द्वारा उसके साथ गलत हरकत की गयी थी. लेकिन सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष आरोप साबित में असफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement