Advertisement
ठेकेदार व स्टाफ से ऑटोचालकों ने की मारपीट
पार्किंग शुल्क विवाद . निगम कार्यालय में छिप ठेकेदार ने बचायी जान, कर्मचारी का सिर फोड़ा पटना : कंकड़बाग ऑटो स्टैंड में बुधवार को शुल्क वसूली के विवाद के बाद ठेकेदार कुमार अभिषेक और उसके कर्मचारी मुकेश कुमार के साथ टेंपोचालकों ने मारपीट की. इसमें मुकेश कुमार का सिर फूट गया. चालकों के उग्र तेवर […]
पार्किंग शुल्क विवाद . निगम कार्यालय में छिप ठेकेदार ने बचायी जान, कर्मचारी का सिर फोड़ा
पटना : कंकड़बाग ऑटो स्टैंड में बुधवार को शुल्क वसूली के विवाद के बाद ठेकेदार कुमार अभिषेक और उसके कर्मचारी मुकेश कुमार के साथ टेंपोचालकों ने मारपीट की. इसमें मुकेश कुमार का सिर फूट गया. चालकों के उग्र तेवर को देख कर ठेकेदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर लहराया और ट्रिगर दबाया. हालांकि, गोली चैंबर में फंस गयी.
बाद में उसने पिस्टल का भय दिखाते हुए पटना नगर निगम कंकड़बाग अंचल के कार्यालय में जाकर जान बचायी. ऑटोचालक वहां भी पहुंचे और ठेकेदार को उनके हवाले करने की मांग करने लगे और नहीं मिलने पर कार्यालय के अंदर तोड़-फोड़ की.
इधर, पुलिस के पहुंचते ही हंगामा कर रहे टेंपो चालक वहां से फरार हो गये. इस संबंध में अभिषेक व मुकेश के बयान पर ऑटोचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीन ऑटोचालकों को हिरासत में लिया गया. दूसरी ओर चालकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कंकड़बाग से स्टेशन गोलंबर तक का ऑटो परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया. आॅटो यूनियन के राजकुमार झा ने बताया कि अगर गुरुवार को अवैध वसूली बंद नहीं की गयी, तो आगे भी हड़ताल जारी रहेगी.
इसको लेकर गुरुवार को वार्ता होगी. वहीं, चालकों का कहना है कि स्टैंड में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. फिर भी शुल्क वसूलने की कोशिश की जा रही है. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव नवीन कुमार झा ने बताया कि ऑटोचालकों ने वसूली के लिए निर्गत लाइसेंस मांगा, तो उस पर ठेकेदार भड़क गया.
पहले दिन ही वसूली के दौरान हंगामा
ठेकेदार कुमार अभिषेक जक्कनपुर इलाकेके संजय गांधी नगर इलाके का रहनेवाला है. उसे नगर निगम की ओर से कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में शुल्क वसूलने का ठेका मिला था. इसके बाद कुमार अभिषेक व उसका कर्मचारी मुकेश कुमार पहले दिन वसूली करने पहुंचे थे. लेकिन, ऑटोचालकों ने पैसा देने से मना कर दिया और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और परिचालन बंद कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस
कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम से ठेकेदार को स्टैंड से वसूली लाइसेंस मिला है. इस संबंध में उन्होंने कागज भी प्रस्तुत किया है. साथ ही पिस्टल का लाइसेंस भी दिखाया. ऑटोचालकों ने उन लोगों के साथ मारपीट की है. चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
लोगों को हुई परेशानी
हड़ताल के बाद कंकड़बाग क्षेत्र में ऑटो नहीं चलने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई. बुधवार को अवैध वसूली के खिलाफ आॅटो चालकों ने अपने वाहन नहीं चलाये. इस दौरान लगभग 1200 से अधिक ऑटो का पहिया नहीं घूमा. इसमें पटना जंक्शन, करबिगहिया, हनुमान नगर, अगमकुंआ व मीठापुर बस स्टैंड जाने में भारी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement