Advertisement
मोकामा : मनचले हुए बेकाबू, छेड़खानी की घटना के बाद दो गांवों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग
मोकामा : घोसवरी थाने के बलवा गांव में छेड़खानी की घटना के बाद दो गांवों के बीच जम कर पत्थरबाजी व फायरिंग हुई. यह घटना बुधवार की दोपहर में हुई. इस घटना में तकरीबन 12 लोग घायल हो गये. इसमें दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. हताहत हुए लोग बलवा व उसके पास […]
मोकामा : घोसवरी थाने के बलवा गांव में छेड़खानी की घटना के बाद दो गांवों के बीच जम कर पत्थरबाजी व फायरिंग हुई. यह घटना बुधवार की दोपहर में हुई. इस घटना में तकरीबन 12 लोग घायल हो गये. इसमें दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. हताहत हुए लोग बलवा व उसके पास के गांव चकदह के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि बलवा गांव में तमाशा चल रहा था.
इस दौरान मनचले युवक ने गांव की दो युवतियों से छेड़खानी कर दी. इससे आक्रोशित लोेगों ने मनचले युवक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की. इसको लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. वहीं, थोड़ी ही देर में एक-दूसरे के समर्थन में उसके गांव के सैकड़ों लोग उतर गये. फिर आसपास का इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों ओर से ईंट–पत्थर की बरसात होने लगी.
पत्थरबाजी में दोनों पक्षों से पांच–पांच लोग घायल हो गये, जबकि दर्जनों लोगों को मामूली चोटें लगीं. इसी बीच भीड़ में घुसे असमाजिक तत्वों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो लोग जख्मी हो गये.
तकरीबन दो घंटे तक ग्रामीणों के बीच झड़प चलता रहा. बाद में घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला. इसके बाद कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया. तब जाकर हालात पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों के साथ पत्थरबाजी में घायल लोग घटनास्थल से फरार हो गये, जबकि गोली लगने से तड़प रहे दो युवकों को पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
गोलीबारी में दो घायल
गोलीबारी में घायल दोनों ग्रामीणों अरविंद महतो (34 वर्ष) पिता रामदेव महतो और दारो महतो (45 वर्ष) पिता मुंशी महतो बलवा गांव के निवासी हैं.
पत्थर लगने से सुजीत कुमार अजीत साहनी, राजेश कुमार, छुरी पासवान व सोगारथ पासवान सभी चकदह गांव निवासी का सिर फट गया.
पुलिस कर रही कैंप
पुलिस शांति व्यवस्था के लिए कैंप कर रही है. थानेदार ने बताया कि चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वहीं गोलीबारी करने वाले असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल से एक बाइक भी जब्त की गयी है. इधर, सर्किल इंसपेक्टर ने घटनास्थल का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement