Advertisement
रिजल्ट पर असंतोष, रीजनल ऑफिस में हंगामा
सीबीएसई. कंप्यूटर में नंबर दर्ज करने के क्रम में गड़बड़ी की शिकायत पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों ने सोमवार को बोर्ड के रीजनल ऑफिस में हंगामा मचाया. वे मार्कशीट में अंक चढ़ाने में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत कर रहे थे. विद्यार्थी व अभिभावकों का […]
सीबीएसई. कंप्यूटर में नंबर दर्ज करने के क्रम में गड़बड़ी की शिकायत
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों ने सोमवार को बोर्ड के रीजनल ऑफिस में हंगामा मचाया. वे मार्कशीट में अंक चढ़ाने में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत कर रहे थे.
विद्यार्थी व अभिभावकों का कहना था कि कंप्यूटर में नंबर दर्ज करने के दौरान लापरवाही के कारण गड़बड़ी हुई है. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अपनी शिकायत से अवगत कराया, लेकिन मौके पर कोई समाधान नहीं मिला.
ऑफिस में उन्हें री-चेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गयी. प्रत्येक पेपर की री-चेकिंग का शुल्क 500 रुपये है. इससे पूर्व शनिवार को बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद भी कई विद्यार्थी व अभिभावक रीजनल ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन छुट्टी होने के कारण वे अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा सके थे. सोमवार की सुबह ऑफिस खुलते ही विद्यार्थी व अभिभावक जमा हो गये थे.
अधिकारी चाहें तो ले लें परीक्षा : छात्र
सीबीएसई रीजनल ऑफिस में विद्यार्थी नीतीश कुमार
ने बताया कि मैथ में कम-से-कम 70, फिजिक्स में 55 व केमिस्ट्री में 60 नंबर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद से काफी कम नंबर मिले हैं जो पास मार्क्स भी नहीं है.
अपने प्राप्तांक पर असंतोष जताते हुए उसने कहा कि बोर्ड के अधिकारी चाहें तो ऑफिस में बैठा कर परीक्षा ले लें, इसके लिए तैयार हूं. रीजनल ऑफिस में शिकायत करने पर री-चेकिंग के लिए आवेदन करने को कहा गया है. नीतीश के पिता ने बताया कि एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन रिजल्ट के कारण सपना टूटता नजर आ रहा है.
ऑफिस में आये विद्यार्थी व अभिभावकों को री-चेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गयी. कहा गया कि यहां से कुछ नहीं हो सकता है. इसके बाद विद्यार्थी व अभिभावक यह जानना चाह रहे थे कि री-चेकिंग का परिणाम कितने दिनों में आयेगा, पर अभी यह जानकारी नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement